जालौन में गुरुवार को झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे 27 पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां टायर फट जाने के कारण एक अर्टिगा कार डिवाइडर पार करते हुए दूसरी कार से जा टकराई, इस हादसे में 13 लोग घायल हो गए। हादसे को देख इलाके में हड़कंप मच गया, जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचे, जिन्होंने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है।
घटना एट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले झांसी कानपुर नेशनल हाईवे 27 स्थित ग्राम प्रधान के पास की है बताया गया है कि गुरुवार को उरई शहर के मुहल्ला पटेल नगर निवासी राजेश सिंह परिजनों के साथ अपनी अर्टिका गाड़ी UP 92 AA 6984 से झांसी की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार झांसी-कानपुर हाईवे पर ग्राम गिरथान के पास पहुंची, इसी दौरान उनकी कार का टायर फट गया, जिससे कार डिवाइडर पर करते हुए दूसरी तरफ चली गई, तभी सामने से आ रही उसकी टक्कर दूसरी कार UP 93 BV 4237 से हो गई, जिससे कार में सवार 40 वर्षीय राजेश सिंह निवासी पटेल नगर, 62 वर्षीय अशोक पटेल नगर, 42 वर्षीय राजदीप निवासी सुशील नगर, 50 वर्षीय त्रिलोकी सिंह निवासी औंता, 49 वर्षीय देवेंद्र सिंह निवासी सरसई, 40 वर्षीय रामलखन निवासी औंता व 35 वर्षीय मनोज निवासी दिबौलिया रिसोर्ट के पास उरई घायल हो गए।
जबकि दूसरी कार में सवार 40 वर्षीय सुनाती पत्नी जॉन पैटिक, 19 वर्षीय गौरव, 17 वर्षीय विनय जॉन, 19 वर्षीय स्टेनी जॉन, 44 वर्षीय जॉन पैटिक, सात वर्षीय कशिश निवासीगण टीआरएस रेलवे कालोनी, नगरा झांसी भी घायल हो गए। हादसे की सूचना के बाद एट कोतवाली के प्रभारी विमलेश कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए मेडिकल कालेज भेजा। इसके बाद क्रेन मशीन की मदद से क्षतिग्रस्त कारों के हाईवे से हटवाकर यातायात व्यवस्था को सुचारु कराया।