जालौन की सिरसा कलार पुलिस ने अवैध तरीके से पकड़ी गई भारी मात्रा में शराब को नष्ट कराया है। यह कार्रवाई जालौन के न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर जालौन के उप जिलाधिकारी हेमंत कुमार पटेल और क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र वाजपेई के मौजूदगी में की गई है। पुलिस ने इस दौरान कच्ची और पकड़े गए क्वार्टर से बरामद कुल 976 लीटर शराब को नष्ट कराया है।
इस मामले की जानकारी देते हुए जालौन के क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र बाजपेई ने बताया कि वर्ष 2022 में सिरसा कलार पुलिस द्वारा अलग अलग इलाकों से अवैध शराब को बेचते हुए कई लोगों को पकड़ा था, जिसमें कुल 97 मामले थाने में दर्ज किए गए थे। इस दौरान पुलिस ने पकड़े गए लोगों के पास से कुल 840 लीटर शराब कच्ची बरामद की थी, इतना ही नहीं 756 क्वार्टर जिसमें कुल 136 लीटर शराब को बरामद किया था। जिस पर जालौन के न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा पकड़ी गई शराब को नष्ट करने का आदेश दिया गया था।
इस आदेश के अनुपालन में जालौन के उपजिलाधिकारी हेमंत कुमार पटेल की मौजूदगी में सिरसा कलार पुलिस ने शराब को नष्ट कराया है। जिसमें 840 लीटर कच्ची शराब को सिरसा कलार थाना परिसर में नष्ट कराया गया है, साथ ही 136 लीटर कुल 756 क्वार्टर से बरामद शराब को भी नष्ट कराया गया है और इसकी जानकारी माननीय न्यायालय को भी दी गई है।