जालौन में मोरई छठ पर तालाब में बड़ा हादसा हो गया, जहां महिलाओं द्वारा मौर सिराने के दौरान दी जा रही न्योछावर को लेने के प्रयास में तालाब किनारे खड़े एक युवक का पैर फिसल गया, जिससे वह तालाब में गिर गया, इस घटना को देख हड़कंप मच गया। गांव के गोताखोरों ने उसकी तलाश शुरू की, और लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव तालाब से बरामद हो सका। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जिन्होंने मामले की कार्रवाई शुरू कर दी है।
घटना जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम औरेखी की है। बताया गया कि में मोरई छठ के पर्व पर महिलाएं गांव के तालाब पर मौर सिराने के लिए गई थी। मोरई छठ सिराने के दौरान महिलाएं दूल्हे का न्योछावर कर रही थी और वहां मौजूद लोगों को न्योछावर दे रही थी, इस दौरान गांव का ही नरेश याज्ञिक (45) पुत्र कढो़रे महिलाओं से न्योछावर लेने के लिए वहां तालाब पर ही मौजूद था।
भीड़ भाड़ में न्योछावर लेने के दौरान शाम करीब साढ़े पांच बजे उसका युवक का पैर फिसल गया और वह तालाब में गिर गया। काफी देर तक जब उसका कुछ पता नहीं चला तो महिलाओं ने गांव के लोगों को इसकी जानकारी दी। गांव के व्यक्ति के तालाब में डूबने की जानकारी होते ही गांव के लोग पहुंचे और नरेश की तलाश शुरू कर दी। गांव के कुछ गोताखोर भी तालाब में कूदकर उसकी तलाश करने लगे। लगभग एक घंटे बाद नरेश का शव तालाब से बरामद हो गया।
उधर सूचना मिलने के बाद छिरिया मलकपुरा चौकी प्रभारी राजकुमार पांडेय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने मामले की जांच करने के बाद सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।