जालौन में रविवार को गणेश पंडाल में सजावट करते समय एक 15 वर्षीय किशोर बिजली के तार की चपेट में आ गया, जिससे करंट लगने से वह बुरी तरह झुलस गया और बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा, जिसे बेहोश देख पंडाल में मौजूद परिजन और अन्य लोग उसे तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, मगर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना जालौन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम राजा रामपुर की है, बताया गया है कि यहां के रहने वाले मोहर सिंह का 15 वर्षीय पुत्र शिवम अपने गांव में गणेश महोत्सव में पंडाल में सजावट कर रहा था, सजावट करते समय उसने बिजली के तार की चपेट में आ गया, जिससे करंट की चपेट में आने से वह झुलस गया और बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा, जिसे देखकर पंडाल में काम करने वाले अन्य लोग दहशत में आ गए।
वहीं मौजूद परिजन मौके पर पहुंचे, जिन्होंने तत्काल उसे इलाज के लिए जालौन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने चेकअप करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया जैसे ही परिजनों को इसकी जानकारी हुई परिजनों करोड़ कर बुरा हाल हो गया वहीं परिजनों ने इसके बारे में पुलिस को अवगत कराया, जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया