जालौन में कालपी क्षेत्र में झांसी-कानपुर रेलवे ट्रैक किनारे झाड़ियों में एक 22 वर्षीय अज्ञात युवती का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। रेलवे ट्रैक किनारे झाड़ियों में शव को देखते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही कालपी कोतवाली पुलिस फॉरेंसिंक टीम के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई, साथ ही युवती की शिनाख्त करने की कोशिश करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
22 वर्षीय युवती का शव कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छौंक के झांसी-कानपुर रेलवे ट्रैक किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला। इसकी जानकारी तब हुई जब ग्रामीण रेलवे ट्रैक किनारे से निकल रहे थे, जहां उन्होंने झाड़ियों में युवती का शव देखा वह दहशत में आ गए, तत्काल गांव के अन्य लोगों के साथ पुलिस को इस बारे में अवगत कराया।
जानकारी मिलते ही कालपी सर्किल के क्षेत्राधिकारी डॉक्टर देवेंद्र कुमार पचौरी, कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र पाठक, और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जिन्होंने युवती की समाप्त करने की कोशिश की, साथ ही आसपास के गांव के लोगों से जानकारी हासिल की, मगर युवती की शिनाख्त नहीं हो सकी, जिस पर पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से जांच करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, साथी उसकी फोटो निकालकर आसपास के थानों के साथ-साथ जीआरपी पुलिस को भी भेज दी है, जिससे उसकी शिनाख्त की जा सके।
वही इस मामले में कालपी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र पाठक का कहना है कि युवती की उम्र लगभग 22 वर्ष है और वह शादीशुदा नहीं है। प्रथम दृष्टिया यह प्रतीत हो रहा है कि युवती की ट्रेन से गिरने के बाद मौत हुई है, युवती के चेहरे पर जख्म था, दाहिना था टूटा हुआ था, पैरों में चप्पल नहीं थी और गिट्टी से पैर के तलवे में चोट थी, फिलहाल उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।