जालौन में गुरुवार सुबह एक 14 वर्षीय किशोरी ने संदिग्ध हालत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। किशोरी ने फांसी उस वक्त लगाई जब उसके पिता दुकान पर गए थे और मां घर के बाहर गई थी। इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को हुई, मौके पर पहुंची। जहां फॉरेंसिक टीम की मदद से जांच करने के बाद किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, साथ ही यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि किशोरी ने किन परिस्थितियों में फांसी लगाई है।
मामला जालौन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोहल्ला हृदयशाह गढ़ा की है। यहां के रहने वाले महेंद्र कुमार बाथम की 14 वर्षीय पुत्री शिवानी उर्फ कल्लो ने गुरुवार सुबह घर के आंगन के बरामदे में हुक पर साड़ी का फंदा बनाकर उससे लटककर संदिग्ध हालत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, शिवानी ने इस घटना को तब अंजाम दिया, जब उसके पिता महेंद्र कुमार बाथम अपने समोसे की दुकान पर गए हुए थे और मां घर के बाहर बैठी थी।
जब उसकी मां घर के अंदर आई तो उसने आंगन की बरामदे में बेटी को फांसी पर झूलता हुआ देखा, उसने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसे सुनकर आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे, जहां शिवानी को फांसी पर झूलता हुआ देखा तत्काल इसके बारे में उसके पिता महेंद्र को जानकारी दी, जो मौके पर पहुंची और उन्होंने पुलिस को इस घटना के बारे में सूचना दी।
जानकारी मिलते ही सर्किल जालौन के क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र कुमार बाजपेई के साथ जालौन कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार पटेल और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची, जिन्होंने मामले की जांच करते हुए एफएसएल करते हुए किशोरी के सब को नीचे उतर कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, साथ ही यह पता लगाने का प्रयास शुरू कर दिया कि किन परिस्थितियों में किशोरी द्वारा आत्महत्या की गई है।
इस मामले में जालौन के डिप्टी एसपी शैलेंद्र कुमार बाजपेई ने बताया कि 14 वर्षीय किशोरी की मौत की सूचना आई थी, जिस पर फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, मामले की जांच की जा रही है, जिससे यह पता चल रहे कि किन हालात में किशोरी ने फांसी लगाई है।