जालौन में एक महिला का शव को नग्न अवस्था में खेत में मिलने से हड़कंप मच गया, इसकी जानकारी तब हुई जब किसान खेत पर जा रहे थे और उन्होंने शव को नग्न हालत में देखा तत्काल पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम फॉरेसिंक के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई, जहां महिला के शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया, मगर शिनाख्त न होने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वही आशंका जताई जा रही है कि महिला की रेप के बाद बेरहमी से हत्या की गई हो, जिस पर पुलिस जांच कर रही है।
मामला कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उसरगांव का है। यहां शिवाजी तिवारी के खेत में एक 35 से 40 वर्ष की विवाहित महिला का नग्न अवस्था में शव पड़ा मिला, इस बारे में तब जानकारी हुई, जब स्थानीय ग्रामीण अपने खेत पर जा रहे थे, जहां उन्हें महिला का नग्न शव पड़ा हुआ दिखाई दिया, जिसे देखकर वह मौके पर पहुंचे और उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जानकारी मिलते ही कालपी के सीओ डॉक्टर देवेंद्र कुमार पचौरी, कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र पाठक फॉरेंसिंक टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने फॉरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया, साथ ही उस महिला की शिनाख्त करने की कोशिश की, मगर उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी, जिसके बाद पुलिस टीम ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं मौके पर पहुंचे कालपी के सीओ डॉ देवेंद्र कुमार पचौरी ने बताया कि जिस महिला का सब मिला है वह विवाहित है उसकी शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है फिलहाल अभी उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, महिला का शव नग्न हालत में मिला था, जो उसरगांव के रहने वाले शिवाजी तिवारी के खेत में पड़ा था, फिलहाल शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वही जब उनसे पूछा गया क्या महिला के साथ रेप हुआ है, तो उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा।