जालौन में सोमवार को झांसी कानपुर नेशनल हाईवे 27 पर एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, इस हादसे में उसकी मौत हो गई, हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, मृतक रिश्तेदारी में कानपुर देहात से झांसी जा रहा था।
यह घटना कालपी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे 27 स्थित मोतीनगर की है। जहां कानपुर देहात के गांधी नगर का रहने वाला रवि पुत्र कंजा सोमवार को अपने घर से बाइक से झांसी जनपद के पारीछा रिश्तेदारी में जा रहा था, जैसे ही वह कालपी कोतवाली के हाईवे स्थित मोतीनगर के समीप बने एक होटल के पास पहुंचा तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी और वह हाइवे किनारे बाइक सहित उछलकर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया.
युवक के घायल होने की जानकारी जैसे ही डायल 112 में तैनात पुलिस के जवान सुनील कुमार, रविन्द्र व रामवतार को हुई वह मौके पर पहुंचे जिन्होंने घायल पड़े युवक को गाडी में रख कर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचाया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वही युवक के पास मिले मोबाइल के माध्यम से घटना की सूचना उसके घर वालों को दी गई, जिसके बाद उनके परिजन अस्पताल पहुंचे, वही ज्ञान भारती चौकी प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वही बताया गया कि शादी हो चुकी है और उसके तीन बच्चे है, हादसे के बाद उसकी पत्नी सुंदरा का रो-रोकर बुरा हाल है। वही बताया गया युवक फेरी लगाकर चटाई और अन्य सामान बेचने का काम करके परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक के दो भाई उसका बडा भाई दीपू है।
वही इस घटना के बारे में कालपी कोतवाल नागेन्द्र पाठक ने बताया कि यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि किस वाहन की टक्कर से युवक की मौत हुई है, फिलहाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।