जालौन जनपद के उरई से राठ को जोड़ने वाले मार्ग कर बड़े बड़े गड्ढे हो गए है, इन गड्ढों के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इतना ही नहीं इन गड्ढों के कारण आए दिन हादसे हो रहे है, जिस कारण लोगों को अपनी जान गवानी पड़ रही है। यह गड्ढे मोहना से राठ को जोड़ने वाले बॉर्डर के 2 किलो मीटर सड़क पर हुए है। ग्रामीणों ने शासन व प्रशासन से जल्द से जल्द इस मार्ग को बनवाने की मांग की है।
खस्ता हाल सड़क की स्थिति जालौन के उरई से हमीरपुर जनपद को जोड़ने वाली उरई-राठ मार्ग की है, यह मार्ग लगभग 55 किलोमीटर का है। जहां ग्राम मुहाना के पास राठ बॉर्डर को जोड़ने वाले करीब 2 किलो मीटर मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, बारिश के कारण में इन बड़े बड़े गड्ढों में पानी भर गया है, जिस कारण वाहन चालकों को अपने वाहन निकालने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, इतना ही नहीं इन बड़े-बड़े गड्ढों के कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं, जिस कारण लोगों की अपनी जान भी गंवानी पड़ रही है।
ग्राम मोहना के रहने वाले ग्रामीणों का कहना है कि बीते कई वर्षों से इस सड़क का निर्माण नहीं हुआ है, न ही इस सड़क के गड्ढे भरे गए है, जिस कारण इस मार्ग की स्थिति जर्जर हो गई है और लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि जब से बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे बना है, इस सड़क की तरफ पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का ध्यान नहीं जा रहा है।
ग्रामीणों ने बताया की इस सड़क को यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा बनाया गया था, तब से इस सड़क पर कोई भी काम नहीं हुआ है, जिस कारण लोगों को उरई और राठ जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।