जालौन में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं, जिस कारण नाले की पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। इस दौरान कई गांव का संपर्क टूट गया है, जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नाले के पुल के ऊपर से बह रहे पानी से राहगीर बाइक और अपने आप को निकालकर अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं। इस दौरान मासूम बच्चों को लेकर उनके घर वाले भी इस तेज बहाव से निकल रहे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
नाले के पुल के ऊपर से बह रहे पानी के ऊपर से जान जोखिम में डालकर बाइक और अपने आप को निकालते ग्रामीणों को वीडियो सिरसा कलार थाना क्षेत्र के ग्राम हथना बुजुर्ग के पास का है। बता दे कि जालौन में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जनपद के कई छोटी नदी नाले पूरी तरह से उफान पर हैं, जिस कारण पानी नाले के पुल के ऊपर से बह रहा है, जिससे ग्रामीण इलाकों के निचले इलाकों में नाले के पुल के ऊपर से पानी बह रहा है, जिससे ग्रामीण अंचलों का संपर्क मार्ग मुख्यालय से कट गया है।
वही पुल के ऊपर से पानी बहने के कारण लोग अपनी जान जोखिम में डालकर बाइक और अपने मासूम बच्चों को निकाल रहे हैं इस दौरान हथना बुजुर्ग के पास से निकले नाले के रपटे के ऊपर से पानी बहने के कारण यहां पर स्थानीय ग्रामीण जान जोखिम में डालकर एक छोर से दूसरे छोर पर जा रहे हैं। लोग बाइक को इस तेज गति से बहने वाले पानी के ऊपर से निकल रहे हैं, इतना ही नहीं मासूम बच्चों की भी जान जोखिम में डालकर उन्हें बहते हुए पानी के अंदर से निकलने में चूक नहीं रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है।
इस मामले में जालौन के उप जिलाधिकारी अतुल कुमार ने कहा कि हथना बुजुर्ग के पास नाले के रपटे के ऊपर से बहने वाले पानी की जानकारी मिलते ही मौके पर नायब तहसीलदार और पुलिस को भेजा गया है, साथ ही उस मार्ग को बंद करा दिया गया है, वहां पर पुलिस तैनात कर दी गई, जिससे कोई भी वाहन वहां से न निकले। वही सिरसा कलार होते हुए दूसरा मार्ग है, वहां से आवागमन चालू है, जिससे आवागमन में किसी प्रकार की कोई समस्या लोगों को नहीं हो रही है, फिलहाल पानी धीरे-धीरे कम होने लगा है और शाम तक पानी उतरने की उम्मीद है।