जालौन में पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा सुबह 10 बजे से 13 सेंटर पर शुरू हो गई है, जनपद में 3672 परीक्षार्थी पहली शिफ्ट में परीक्षा दे रहे हैं, इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जैसे कोई भी परीक्षार्थी प्रश्न पत्र पहचान पत्र और बाल पेन के अलावा कुछ भी चीज अंदर न ले जा सके। वहीं परीक्षार्थियों के हाथ में बंधी रखी भी काटी गई।
वही जालौन के जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय और पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने परीक्षा केंद्रों पर जाकर जांच की साथ थी सभी को सतर्क रहने के निर्देश दिए। वहीं जालौन प्रशासन सोशल मीडिया पर भी विशेष निगरानी रख रहा है, जिससे परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
बता दे कि जालौन में 23, 24, 25 और 30, 31 अगस्त को पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है, जालौन में 5 दिन तक होने वाली इस परीक्षा में लगभग 40000 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे, जिसको देखते हुए पूरी तरह से प्रशासन तैयार है। सुबह 8 बजे से परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए थे, 13 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली परीक्षा में 9:30 बजे गेट को बंद कर दिया गया, जिसके बाद से परीक्षार्थियों की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया, पूरी परीक्षा सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में की जा रही है, पुलिस लाइन में कंट्रोल रूम बनाया गया है, इसके अलावा जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ-साथ पुलिस प्रशासन भी पूरी तरीके से मुस्तैद है, जिससे नकल विहीन परीक्षा कराई जा सके।

वहीं परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर के दायरे में सभी दुकानों को बंद कर रखने की आदेश दिए गए हैं, वही सोशल मीडिया पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है, यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर पेपर आउट होने की अफवाह फैलाई जाती है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वही परीक्षार्थियों को अंदर सिर्फ बॉल पेन, पहचान पत्र और प्रवेश पत्र के साथ एंट्री दी जा, रही है यदि किसी अभ्यर्थी के हाथ में कलावा या रक्षाबंधन सूत्र का धागा मिला तो उसको काट दिया गया।