जालौन में गुरुवार देर रात को शॉर्ट सर्किट के कारण एक रेडीमेड कपड़ों की दुकान में अचानक आग लग गई, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की लपटे उठते देख आस पड़ोस के लोगों ने इस मंजर को देखा, उन्होंने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, मगर आग की लपटों को बढ़ते देख दमकल कर्मियों को सूचना दी, जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची जिन्होंने कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया, मगर तब तक लाखों रुपए के रेडीमेड कपड़ों का सामान जलकर खाक हो चुका था।
आग की घटना कोंच से कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पुरानी सब्जी मंडी स्थित लाजपत नगर की है। कोंच नगर के रहने वाले फिरोज सब्जी मंडी में रेडीमेड कपड़ों की दुकान खोले हुए थे, गुरुवार शाम को वह अपनी दुकान बंद करने के बाद घर चले गए थे, तभी गुरुवार/शुक्रवार की सुबह तकरीबन 3 बजे उनकी दुकान से अचानक आग की लपटे दिखाई दी, सुबह के वक्त सब्जी मंडी जाने वाले दुकानदारों ने आज की लपेट देखते हुए तत्काल दुकान के आस पास रहने वाले लोगों को सूचना दी, जिन्होंने आग की लपटों को देखते हुए पानी डालकर उसे बुझाने का प्रयास किया, मगर तेजी से बढ़ती आग को देख तत्काल दमकल कर्मियों को सूचना दी।
जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, जिन्होंने कड़ी मशक्कत करने के बाद इस आग पर काबू पाया, मगर तब तक दुकान में रखा रेडीमेड कपड़ों का लाखों रुपए का सामान जलकर का हो चुका था। स्थानीय लोगों ने बताया कि वह सुबह के वक्त सब्जी मंडी के लिए निकल रहे थे, तभी आग देखा तो पहले समर सेबिल का पानी डालकर उसे बुझाने का प्रयास किया, मगर तेज लपटें होने के कारण दमकल कर्मियों को बुलाया, तब यह आग पर काबू पाया जा सका।