जालौन में पारिवारिक कलह में एक युवक ने बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे घर में कोहराम मच गया, शोर शराबा सुनकर अन्य परिजन आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे, जिन्होंने तत्काल पुलिस को इस घटना की सूचना दी। जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही बताया गया है कि शराब पीने को लेकर युवक का पत्नी में विवाद हुआ था, जिसके बाद युवक ने यह कदम उठाया है।
घटना कोंच कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम तूमरा की है। ग्राम तूमरा के रहने वाले दौलत सिंह 33 वर्ष पुत्र रामबाबू मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था, बुधवार की सुबह वह शराब के पीकर घर पहुंचा, जहां नशे की हालत में देख उसकी पत्नी पूनम का पति दौलत सिंह से विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ गया कि आवेश में आकर घर के कमरे में सुबह करीब 8 बजे के लगभग फंदा बनाकर उससे लटकर खुदकुशी कर ली। जब पत्नी पूनम कमरे में गई तो पति का शव फंदे पर लटका देख उसकी चीख निकल गई और शोर सुनकर घर के अन्य परिजन आस पड़ोस के लोगों के साथ कमरे में पहुंचे और इस घटना को देख तत्काल कोंच कोतवाली पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने जांच करने के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वही पत्नी पूनम रोते हुए कह रही थी कि उसे यह पता होता कि शराब पीने से रोकने पर उसका पति ऐसा कदम उठा लेती तो कभी उन्हें रोकती नहीं। उसकी मौत से पत्नी के साथ 14 वर्षीय पुत्र आर्यन, पुत्रियां काजोल व किंजल का रो रोकर बुरा हाल है।
वही इस मामले में कोंच सर्कल की डिप्टी एसपी अर्चना सिंह का कहना है कि पारिवारिक कलह के कारण युवक ने यह कदम उठाया है, युवक शराब पीने का आदी था, फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है