जालौन के माधौगढ़ विकासखंड के ब्लॉक प्रमुख चिंतामन दोहरे के निधन के बाद खाली हुए इस पद पर उपचुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया है, जिसमें चिंतामणि दोहरी के पुत्र मोहित दोहरी को निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख चुन लिया गया है, उनके खिलाफ किसी भी क्षेत्र पंचायत सदस्य द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया, जिसके बाद निर्वाचन अधिकारी द्वारा उन्हें प्रमाण पत्र देकर निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख चुना गया।
बता दे कि बीते कुछ माह पहले माधौगढ़ विकासखंड के ब्लॉक प्रमुख चिंतामन दोहरे के निधन के बाद ब्लॉक प्रमुख का पद खाली हो गया था, उनके स्थान पर क्षेत्र पंचायत सदस्य राहुल शाक्यवार को कार्यवाहक ब्लॉक प्रमुख के रूप में जिम्मेदारी दी गैर थी। चिंतामणि दोहरे के निधन से रिक्त हुई हरौली क्षेत्र पंचायत सीट पर बीते दिनों चुनाव संपन्न हुआ था, जिसमें चिंतामन के पुत्र मोहित दोहरे को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया था, जो उपचुनाव में भारी मतों से जीते थे, जिसके बाद माधौगढ़ ब्लॉक प्रमुख के लिए उम्मीदवारों का भाजपा द्वारा चयन किया जाना था, कार्यवाहक ब्लॉक प्रमुख राहुल शाक्यवार व मोहित दोहरे को लेकर भाजपा दो गुटों में बट गई थी और आपस में दोनों पक्षों के सदस्यों द्वारा शक्ति प्रदर्शन होने लगा था, मगर भाजपा की इस आंतरिक प्रतिद्वंदिता का पटाक्षेप भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने माधौगढ़ ब्लॉक प्रमुख पद के लिए मोहित दोहरे को भाजपा का प्रत्याशी घोषित करके कर दिया, फिर भी संभावना जताई जा रही थी कि कही न कहीं कोई क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर सकता है।

लेकिन नामांकन की आखिरी तिथि 20 अगस्त को ब्लॉक प्रमुख पद के प्रत्याशी मोहित दोहरे ने भारत सरकार के पूर्व मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ,पूर्व जिला अध्यक्ष बृजभूषण सिंह मुन्नू, जगदीश तिवारी पूर्व जिलाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के प्रतिनिधि अरविंद सिंह चौहान, के साथ विकास खंड माधौगढ़ कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया, नामांकन का समय व्यतीत हो जाने के बाद किसी अन्य सदस्य द्वारा नामांकन पत्र दाखिल न करने के कारण चुनाव निर्विरोध संपन्न हो गया और चिंतामन दोहरे के पुत्र मोहित दोहरे को निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख चुन लिया गया।
मोहित दोहरे के निर्विरोध चुनने के बाद उनका भाजपाइयों ने माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दी, इस अवसर पर नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख मोहित दोहरे द्वारा क्षेत्रीय लोगों का आभार करते हुए आश्वासन दिया कि वह अपने पिता के आदर्शों पर चलते हुए क्षेत्रीय लोगों की जन भावनाओं के अनुरूप जन सेवा करने का प्रयास करूंगा।
वही यह चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ एवं सर्किल के समस्त थाना कोतवाली का पुलिस बल एवं भारी मात्रा में पीएसी बल मौजूद रहा।