जालौन के नगर पंचायत उमरी में 2 दिन पहले घरेलू विवाद में एक युवक ने अपनी पत्नी की लाठी से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी थी, इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।
बता दे कि रामपुरा थाना क्षेत्र के ऊमरी नगर पंचायत में शनिवार रात को गूंज मुहल्ले में रहने वाले कैलाश ने अपनी पत्नी रोशनी 28 वर्ष की घरेलू झगड़े के कारण लाठी से पीट पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। रविवार सुबह इस जघन्य हत्याकांड के बारे में पता लगा था, जब आज पड़ोस की लोगों ने बच्चों के रोने की आवाज सुनी थी और घर पहुंचे थे, जिन्होंने रोशनी को चरपाई पर मरा हुआ देखकर पुलिस को सूचना दी थी, जिसके बाद पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से जांच करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच के दौरान पता चला था कि उसके पति कैलाश ने ही पत्नी की हत्या की है।
जिस पर पुलिस ने रामपुरा थाने में महिला के परिजनों की शिकायत पर BNS की धारा 103 (1) के तहत मुकदमा पंजीकृत करते आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास शुरू कर दिया था, जिसे मंगलवार को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया।
इस बारे में रामपुरा थानाध्यक्ष योगेंद्र पटेल ने बताया कि मृतका रोशनी देवी का पति कैलाश परिवार के भरण पोषण के लिए जयपुर (राजस्थान) में पानी पुरी का धंधा कर रहा था और उसकी पत्नी रोशनी देवी अपने 6 वर्षीय पुत्री और 5 वर्षीय पुत्र के साथ ऊमरी में ही रह रही थी। रक्षाबंधन पर्व के लिए दो दिन पूर्व कैलाश जयपुर से अपने घर ऊमरी आया था।
घटना से पूर्व कैलाश पत्नी को साथ लेकर अपनी ससुराल गोहन थाना अंतर्गत ग्राम रंधौरा गया था, इसके बाद बिना रुके अपनी पत्नी को साथ लेकर वापस ऊमरी चला आया था, जहां घर आकर पति पत्नी में विवाद हुआ, जिसमें कैलाश ने पत्नी रोशनी की डंडे से पिटाई कर दी और तब तक पीटता रहा जब तक रोशनी देवी की मृत्यु नही हो गई, आज हत्या के आरोपी कैलाश को गिरफ्तार कर सीजेएम न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा गया है।