जालौन में होटल संचालक ग्राहकों की जान से खिलवाड़ करने में लगे हुए हैं और बिना साफ सफाई के मक्खी मच्छर डली हुई मिठाइयों को ग्राहक को खिला रहे हैं, ग्राहक मक्खी और मच्छर डाली हुई मिठाई को दिए जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है।
मच्छर-मक्खी के साथ दी जा रही मिठाई का वायरल वीडियो एट नगर के कोंच तिराहे पर स्थित लालू होटल का है, जहां पर दुकानदार द्वारा ग्राहकों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है, यहां बिना ढके ही दुकानदार ग्राहकों को समोसे, रसगुल्ला और अन्य मिठाइयां खिला रहे हैं, इसी दौरान एक ग्राहक को दिए गए गुलाब जामुन में पहले मक्खी और फिर मच्छर निकल गया, जिससे ग्राहक ने दुकानदार पर अपनी नाराजगी जाहिर की और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
जब दुकानदार द्वारा उसे टेबल पर रसगुल्ला पहुंचा गया जैसे ही ग्राहक ने उसे रसगुल्ला को खाने के लिए उठाया, वैसे ही उसकी नजर रसगुल्ला में पहले से ही पड़ी मक्खी पर गई, जिसे देखकर ग्राहक न दुकानदार को वह मक्खी डाले हुए रसगुल्ला के बारे में बताया तो दुकानदार ने मक्खी निकलते हुए, वहीं रसगुल्ला दोबारा ग्राहक को देने का प्रयास किया, जिस पर ग्राहक ने नाराजगी जताई।
इतने में होटल का संचालन करने वाले ने वीडियो बनते देख ग्राहक को दूसरी मिठाई देने के लिए कहा, मगर दूसरी मिठाई में मच्छर निकल आया, जिस पर दुकानदार ने अपने कर्मचारियों से नाराजगी जताई, लेकिन ग्राहक द्वारा इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
बता दें कि रक्षाबंधन के पर्व पर ग्राहकों की स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है और खाद्य विभाग भी सिर्फ आंखों पर पट्टी बांधे छोटी मोटी कार्रवाई कर अपना पल्ला झाड़ने में लगा है, बता दे कि लल्लू होटल की कई बार शिकायतें आ चुकी है, मगर स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई।