जालौन में रविवार दोपहर के वक्त बड़ा हादसा होते-होते बच गया। जहां ग्वालियर से बरौनी जा रही स्पेशल 04137 के बोगी के ब्रेक चिपकने से अचानक धुआं उठ गया, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया और उन्होंने ट्रेन रुकते ही, यात्रियों से कूद कर अपनी जान बचाई। ट्रेन से धुआं उठते ही गार्ड और चालक ने रेलवे के प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी, साथ ही गैंगमैन मौके पर पहुंची, जिन्होंने बोगी के चिपके हुए ब्रेक को सही कराया और इसके बाद ट्रेन को आगे बढ़ाया।
यह मामला एट स्टेशन से 1 किलोमीटर पहले आउटर का है। जहां ग्वालियर से स्पेशल ट्रेन 04137 बरौनी के लिए झांसी से कानपुर होते हुए बरौनी के लिए जा रही थी, जैसे ही ट्रेन एट स्टेशन के पास पहुंची, तभी एट स्टेशन से एक किलोमीटर पहले गार्ड के आगे वाले बोगी में ब्रेक चिपक गए और उसे धुआं उठने लगा, धुआं उठते देख यात्रियों में हड़कंप मच गया, वहीं गार्ड ने जब बोगी से उठते देखा, तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रुकवाया, जैसे ही ट्रेन आउटर पर रुकी यात्रियों ने कूद कर अपनी जान बचाई, वही ट्रेन की बोगी से उठे धुएं को देखते हुए ट्रेन की गार्ड और चालक मौके पर पहुंचे, जिन्होंने चिपके हुए ब्रेक को सही करवाया, लेकिन तब तक 300 से अधिक यात्री पैदल ही अपने नजदीकी स्टेशन पर भीषण गर्मी में पैदल पहुंचे, वही रेलवे के गैंगमैन भी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने ब्रेक को सही कराया, तब कहीं जाकर 30 मिनट बाद ट्रेन को कानपुर के लिए रवाना किया गया। वहीं इस मामले में यात्रियों का कहना है कि ब्रेक की चिपकने से अचानक धुआं उठा था, जिससे हड़कंप मचा रहा।
वहीं गैंगमैन का कहना है कि ब्रेक चिपकने से यह हादसा हुआ था, इस मामले में एट स्टेशन के अधीक्षक पृथ्वीराज का कहना है कि पारीछा के पहले भी ब्रेक चुपके थे और एट के पास भी ब्रेक चिपके हैं, किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं है।