जालौन की गोहन थाना पुलिस ने अलग अलग थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इन चोरों के पास से पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ चोरी की गई नगदी, चोरी में प्रयुक्त करने। वाले उपकरण के साथ तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं, जिनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जेल भेज दिया है।
इस चोरी की घटना को खुलासा करते हुए माधौगढ़ सर्किल के क्षेत्राधिकारी राम सिंह ने अवगत कराते हुए बताया कि शनिवार को गोहन थाने के प्रभारी निरीक्षक दिव्य प्रकाश तिवारी ग्राम सराबन के पास चैकिंग अभियान चला रहे थे, तभी दो बाइक से तीन संदिग्ध वहां से निकले, जिस पर पुलिस ने उन तीनों को रोकने का प्रयास किया, मगर पुलिस को देख वह पुलिस को चकमा देकर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उनको पकड़ लिया, इस दौरान उनकी बाइक के कागज न होने पर सभी की चेकिंग की तो उनके पास से तमंचा मिला, जिस पर एप पर बाइक के कागज देखे तो एक चोरी की निकली, जब पुलिस ने इनसे पूंछ तांछ की तो उन्होंने अपने नाम प्रमोद कुमार दोहरे पुत्र शील बाबू, अजय दोहरे और देवेन्द्र दोहरे पुत्रगण अशोक कुमार निवासीगण ग्राम जमरेही कला थाना एट बताया।
पूंछतांछ में तीनों ने बताया कि वह चोरी की फिराक में घूम रहे थे, पूछताछ के दौरान इनसे मंदिर के चोरी किए गए दानपात्र, रुपए, 1 अदद 02 जिन्दा कारतूस व 1 अदद चाकू बरामद हुआ, तीनों ने बताया कि 15/16 अगस्त की रात्रि में जालौनी देवी माता मन्दिर पर हनुमान मन्दिर की गोलक (दानपात्र) चोरी की थी तथा दानपात्र को झाड़ियों में छिपा दिया था।
यह वही दानपात्र लेकर आ रहे थे, पुलिस ने जिन दो मोटरसाइकिलों में से एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस को बरामद की है वह करीब 10 वर्ष पहले औरैया शहर से चुराई थी। 26 जुलाई की दोपहर को बंगरा बस स्टैण्ड पर खड़ी महिन्द्रा पिकअप से बैग चोरी किया था, जिसमें रुपए थे, सीओ ने बताया कि इनके खिलाफ अलग अलग थाना क्षेत्रों में चोरी के मामले दर्ज है।