यूपी के जालौन में नाबालिक को शादी शुदा युवती से प्रेम करना भारी पड़ गया। रविवार रात के वक्त चोरी छुपे शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचे नाबालिक प्रेमी को प्रेमिका के घरवालों ग्रामीणों की मदद से इश्क करते हुए पकड़ लिया, जिसके बाद परिजनों ने पहले तो नाबालिक की पिटाई कर दी, फिर उसको घर ले जाकर एक कमरे में बंद कर दिया, साथ ही परिजनो ने शादी शुदा प्रेमिका के साथ उसकी जबरन शादी करा दी, जबरन शादी कराए जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
वही इसकी जानकारी जब नाबालिग के परिजनों को सोमवार सुबह हुई तो वह थाने पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस को सूचना दी कि उसके नाबालिग बेटे की एक शादीशुदा युवती से शादी करा दी, जिस पर पुलिस नाबालिग और युवती को परिजनों के साथ लेकर थाने पहुंची, जहां लड़के पक्ष वाले पुलिस से शादी को अवैध बताकर उसे रुकवाने की बात कही, मगर लड़की पक्ष के लोगों ने शादी से इनकार करने पर नाबालिग के खिलाफ मुकदमा लिखने की बात कही। मामला गंभीर होने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी, साथ ही कहा कि यदि किसी भी पक्ष द्वारा शिकायत की जाती है, तो कार्रवाई की जाएगी
जबरन शादी किए जाने का मामला जालौन के सिरसा कलार थाना क्षेत्र के ग्राम लोना का है। इस गांव की रहने वाली शादीशुदा 22 वर्षीय युवती से पड़ोस के गांव पिथऊपुर के रहने वाले 17 वर्षीय किशीर मयंक चंदेल का कुछ समय से प्रेम संबंध चल रहा था। जिस युवक का युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था उसकी पहले से ही शादी हो चुकी थी, मगर पति व ससुराल में न बनने के कारण उसने पति से तलाक ले लिया था और वह मायके में ही रहने लगी थी, रविवार की शाम 6 बजे के लगभग नाबालिग मयंक गांव से परिजनों को यह कहकर निकला कि वह अपने मित्र से मिलने जा रहा है, लेकिन वह अपनी शादी शुदा प्रेमिका से मिलने उसके गांव लोना जा पहुंचा, जहां दोनों प्यार में डूबे थे, इसकी भनक शादीशुदा प्रेमिका के परिजनों को लग लगी, वह ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे, जिन्होंने प्यार में डूबे नाबालिक और उसकी शादीशुदा प्रेमिका को पकड़ लिया, जहां पहले तो परिजनों ने नाबालिग की जमकर पिटाई कर दी, जिसके बाद उसे पकड़कर घर ले आए और उसे कमरे में बंद कर दिया, बाद में मंडप लगाकर दोनों की जबरन शादी कर दी।
जिसमें एक दूसरे के गले में माला डालकर नाबालिग द्वारा जबरन युवती की मांग में सिंदूर भरवा दिया, साथ ही दोनों की शादी का वीडियो परिजनों ने ही ग्रामीणों की मदद से बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया, जैसे ही इसकी जानकारी नाबालिक के परिजनों को हुई, वह युवती के गांव लोना पहुंचे, जहां उसके परिजनों से नाबालिक को छोड़ने की बात कही, मगर लड़की के परिजन नहीं माने और शादी होने की बात कहते रहे। इसके बाद युवक के घर वालों को इसकी जानकारी पुलिस को दी।
सोमवार को पुलिस दोनों पक्षों को लेकर थाने पहुंची, जहां एक तरफ लड़का पक्ष वाले पुलिस से उसके नाबालिक होने की बात करते रहे, तो दूसरी तरफ लड़की पक्ष के लोगों ने शादी से इनकार करने पर मुकदमा लिखने की बात कही। जहां उनके बीच बड़ी देर तक वाद विवाद होता रहा लेकिन अन्य लोगों के हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्ष अपने अपने घर चले गए, वहीं बताया गया दोनों युगल सजातीय है।
वहीं इस मामले में क्षेत्राधिकारी जालौन शैलेंद्र बाजपेई का कहना है, दोनों पक्ष थाने पहुंचे थे, मगर दोनों पक्षों में किसी भी पक्ष ने एक दूसरे के खिलाफ कोई भी शिकायत थाने में नहीं की है।