जालौन की उरई कोतवाली पुलिस को एसओजी तथा सर्विलांस टीम की मदद से बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने इकलास पुरा के पास से 6 शातिर चोरों को चोरी की 14 मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया है, जो फर्जी नंबर प्लेट और चेचिस नंबर बदलकर उनको बेच देते थे, साथ ही उनसे अर्जित धन अपनी शौक पूरे करते थे, पुलिस ने पकड़े गए सभी शातिर चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया।
इस मामले का खुलासा करते हुए जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने बताया कि बीते कई दिनों से जनपद में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं घटित हो रही थी, इसके खुलासे के लिए उरई कोतवाली के साथ-साथ एसओजी और सर्विलांस टीम को लगाया गया था, इसी क्रम में एसओजी, सर्विलांस और उरई कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी को सूचना मिली कि उरई कोतवाली क्षेत्र के इकलास पुरा तिराहे के पास कुछ लोग चोरी की मोटरसाइकिल लेकर घूम रहे थे।
इसी दौरान पुलिस ने चेकिंग करते हुए वहां से संदीप उर्फ पवन पुत्र बनवारी अहिरवार निवासी ग्राम पाली थाना कदौरा हाल पता मोहल्ला उमरार खेड़ा थाना उरई, अनिकेत पुत्र विनय पांचाल निवासी सोमई थाना एट, अंशुल पुत्र राजेश कुमार अहिरवार निवासी सोमई थाना एट, कृष्ण कुमार पांचाल पुत्र सत्यनारायण पांचाल निवासी बोहदपुरा कोतवाली उरई, धर्मेंद्र पुत्र मूलचंद निवासी रामनगर उरई तथा सुमित पुत्र स्वर्गीय हरलाल वर्मा निवासी विद्या मंदिर के पीछे मोहल्ला शांति नगर उरई को चोरी की 2 मोटरसाइकिलों के साथ घूमते हुए गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चोरों से जब पूछताछ की गई तो उनकी निशानदेही पर दो मोटरसाइकिल फैक्ट्री एरिया के पास से, जबकि राहिया में बंद पड़ी पानी की टंकी के पास बाउंड्री के भीतर झाड़ियां में से 12 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है, जिनमें से चार मोटरसाइकिल अधकटी थी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जब इनसे पूछताछ की तो सभी चोरों ने बताया कि वह बीते कई दिनों से चोरी करके मोटरसाइकिल को बेचने का काम कर रहे थे, पकड़े गए चोर झांसी, उरई, औरैया, फिरोजाबाद आदि शहरों से काफी मोटरसाइकिल चोरी कर चुके थे, इसके अलावा यह चोरी करने के बाद नंबर प्लेट बदलकर उनके चेचिस नंबर को रूपांतरित करके दूसरी जगह बेच देते थे तथा जो मोटरसाइकिल बिक नहीं पाती थी, उनको काटकर उनके पार्ट्स अलग-अलग करके कबाड़ियों को बेच देते थे, इससे जो भी धन अर्जित होता था, उसे अपने शौक पूरे करते थे।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इनके पास से 14 मोटरसाइकिल सही और 4 अधकटी मोटर साइकिल बरामद हुई है, जिसमें अभियुक्त अनिकेत, अंशुल, कृष्ण कुमार, धर्मेंद्र, सुमित के खिलाफ अलग-अलग थाना क्षेत्र में 6 मुकदमे, जबकि संदीप के खिलाफ 10 मुकदमे दिल्ली तथा जालौन जनपद के आटा और उरई में दर्ज हैं, सभी पकड़े गए चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इन्हें जेल भेज दिया।