जालौन में मंगलवार दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया। जहां स्कूल से लौटकर घर आई कक्षा 1 की 8 वर्षीय छात्रा की जर्जर दीवार गिरने से दबकर मौत हो गई। इस घटना को देख गांव में हड़कंप मच गया, हादसे के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिन्होंने मलवे में दबी छात्रा को कड़ी मशक्कत करने के बाद बाहर निकाला और उसे नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
घटना सिरसा कलार थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़गुवां की है। यहां के रहने वाले मोहित सेंगर की 8 वर्ष की पुत्री गंगा, गांव के ही स्कूल से पढ़ती थी और दोपहर 2 बजे के बाद वह स्कूल से लौटकर अपने घर आ गई थी और उसके मां ने कपड़े बदले थे, तभी वह खेलने के लिए घर के बाहर निकाली ही थी, तभी गांव के ही रहने वाले गोविंद तोमर का अरसे से जीर्णशीर्ण अवस्था में घर पड़ा था, उसकी दीवार भर भराकर बच्ची के ऊपर गिर गई, दीवार गिरने की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग दौड़े और दीवार के मलबे में दबी बच्ची को निकालने का प्रयास किया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उसकी मौत से घर में कोहराम मच गया।
मोहित सेगर के दो ही जुड़वा बच्चे है, जिसमें लड़की गंगा और पुत्र राम है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, थाना प्रभारी ब्रजेश बहादुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, हालांकि शोक का कुल परिवार ने किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं की है, लेकिन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।