जालौन के जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय की दरियादिली का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो उरई-जालौन स्टेट हाईवे स्थित ग्राम भिटारा का है, जहां उन्होंने सड़क पर घायल पड़े दंपत्ति और कुत्ते को देख गाड़ी रुकवाई और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन तथा कुत्ते को पशु अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।
बताया गया है कि जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय गुरुवार की दोपहर को जालौन तहसील और विकास खंड का निरीक्षण करने के लिए जा रहे थे, जैसे ही उनकी गाड़ी जालौन-उरई स्टेट हाईवे के ग्राम भिटारा के पास पहुंची, तभी उन्हें रास्ते में बाइक सवार दंपत्ति और सड़क पर घायलावस्था में एक कुत्ता दिखाई दिया, जिन्हें देख उन्होंने अपनी गाड़ी तत्काल रुकवाई और सड़क पर बाइक सहित घायल पड़े दंपत्ति को उठवाकर घायल रामसिंह निवासी मवई और उनकी पत्नी का हाल जाना, जिसमें दंपति ने बताया कि वह अपनी बाइक से जा रहे थे, तभी अचानक दौड़ते हुए कुत्ता आ गया जिस कारण वह घायल हुए।
वही जिलाधिकारी ने दंपत्ति को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन में भर्ती कराया। वही पशु चिकित्साधिकारी को बुलवाकर उस घायल कुत्ता को पशु अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। वही जिलाधिकारी की इस दरियादिली का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर स्थानीय लोग जिलाधिकारी की जमकर सराहना कर रहे है।