मोहर्रम, श्रावण मास, कावड़ यात्रा और अन्य त्योहारों को ध्यान में रखते हुए जालौन की जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईरज राजा की उपस्थित में उरई के विकास भवन के रानी लक्ष्मी बाई सभागार में जनपद के समस्त धर्म गुरुओं और संभ्रांत व्यक्तियों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
जिसमें जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सभी धर्म गुरुओं और संभ्रांत लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपसी प्रेम सद्भाव और सौहार्द के साथ त्योहार को मनाए, साथ ही नगर पालिका प्रशासन तथा जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि वह शहरी व ग्रामीण इलाकों में साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखे, जिससे मोहर्रम और कावड़ यात्रा के दौरान किसी को भी असुविधा न हो।
जिलाधिकारी ने रानी लक्ष्मीबाई सभागार में बैठक करते हुए कहा कि जुलाई माह में मोहर्रम श्रवण माह और कावड़ यात्रा शुरू हो जाएगी। जनपद के प्रत्येक नागरिकों की जिम्मेदारी है कि इन त्योहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्द के साथ मनाएं, साथ ही यह भी ध्यान रखें कि किसी की भावना को ठेस न पहुंचे,
उन्होंने कहा कि खास तौर पर यदि कोई भी अराजक तत्व शांति व्यवस्था में खलल डालता है, तो उसके बारे में तत्काल पुलिस तथा प्रशासन को अवगत कराए, जिससे उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि किसी भी भ्रामक खबरों को प्रसारित करने से बचें और किसी भी प्रकार की सूचना आदि उन्हें प्राप्त होती है, तो इसकी सूचना तत्काल जिला प्रशासन को दें, ताकि उस सूचना की जांच करते हुए प्रभावी कार्रवाई की जा सके।
जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए विद्युत आपूर्ति बाधित न होने पाए, इसके अलावा नगर पालिका, नगर पंचायत तथा जिला पंचायत राज विभाग के अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए कि आगामी त्यौहार को ध्यान में रखते हुए साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी, इसके अलावा उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर कानून एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।
वही पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईरज राजा ने आने वाले त्योहारों की दृष्टिगत अधीनस्थों से सुरक्षा के बारे में जानकारी ली, साथ ही कहा कि सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जाए, त्योहार पर कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार की भ्रामक सूचना फैलता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, इसके अलावा उन्होंने समस्त क्षेत्राधिकारी थाना व चौकी प्रभारी को निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में संभ्रांत नागरिकों के साथ शांति समिति की बैठक कर सदस्यों से समन्वय स्थापित करते हुए भाईचारा सांप्रदायिक सौहार्द एवं शांति व्यवस्थाएं रखना सुनिश्चित करें, इसके अलावा सभी धर्म गुरुओं से अपील करते हुए कहा कि कहा कि आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराए, यदि उन्हें कोई भी व्यक्ति जो सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करता है, उसके बारे में सूचना मिले, तत्काल पुलिस प्रशासन को जानकारी दें, जिससे उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा सके।
इस बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी, उरई उप जिलाधिकारी हेमंत पटेल उप जिलाधिकारी कोंच ज्योति सिंह, क्षेत्राधिकारी कालपी डॉक्टर देवेंद्र पचौरी, क्षेत्राधिकारी उमेश कुमार पांडेय सहित समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।