पूरे विश्व में शुक्रवार को 10 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। जालौन के उरई स्थित इंद्रा स्टेडियम में मंडलायुक्त झांसी जिले के नोडल अधिकारी विमल द्विवेदी, जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में योग दिवस मनाया गया। इंद्रा स्टेडियम में पतंजलि योग समिति के योग गुरु डॉ राम प्रकाश द्विवेदी एवं सहायक योग प्रशिक्षक द्वारा 45 मिनट तक योग क्रियाएं कराई गई।
सांसद और मंडलायुक्त ने दीप प्रज्वलित कर की योग की शुरुआत
जालौन के उरई स्थित इंद्रा स्टेडियम में झांसी मंडल के मंडलायुक्त जिले के नोडल अधिकारी विमल दुबे सपा सांसद नारायण दास अहिरवार, माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, उरई विधायक गौरी शंकर वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी और जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने दीप प्रज्वलित करके की गई, इस योग शिविर में हजारों लोगों ने शिरकत करके योग किया। स्टेडियम में 45 मिनट तक लोगों को योग क्रियाये कराई गई, जिसमें सबसे पहले प्रार्थना आयोजित की गई, बाद में खड़े होकर शिथिलीकरण का योग कराया गया, इसके अलावा ग्रीवा चालन, स्कंध संचालन, कटि संचालन, वृक्षासन, ताड़ासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, वज्रासन, शशांकासन, मकरासन सेतुबंधसन, प्राणायाम, कपालभाति प्राणायाम सहित अन्य योग क्रियाएं कराई गई।
योग करने से नहीं रहते शरीर में कोई विकार:- मंडलायुक्त
अंतर्राष्ट्रीय योग शिविर में पहुंचे जिले के नोडल अधिकारी झांसी मंडल के मंडलायुक्त विमल दुबे ने कहा कि भारत का सौभाग्य है कि योग को खोजा और आज भारत ने विश्व पटल पर हर व्यक्ति को योग करना सिखाया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के अथक प्रयास के बाद 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है, शरीर में किसी प्रकार के विकार नहीं रहते हैं, इसीलिए सभी लोगों को मिलकर योग करना चाहिए जो शरीर को निरोगी बनाता है।
डीएम-एसपी सहित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने किया योग
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जालौन के जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने कहा सभी को अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग प्रतिदिन करना चाहिए यह हमें ऊर्जा देता है, और शेयर में स्फूर्ति आती है इसीलिए प्रतिदिन जीवन में योग करना अति आवश्यक है। योग दिवस के अवसर पर स्टेडियम में सपा सांसद नारायण दास अहिरवार, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईरज राजा, उरई विधायक गौरी शंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी, मुख्य विकास अधिकारी शिवकांत द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी पंकज तिवारी सहित तमाम जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने भी योगा किया।