Monday, July 28, 2025
spot_img

डीएम-एसपी की अध्यक्षता में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस, 31 शिकायतों में 8 का किया गया निस्तारण

spot_img

लोकसभा चुनाव के समाप्त होने के बाद फरियादियों की समस्याओं के निराकरण के लिए शनिवार को जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईरज राजा की मौजूदगी में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जालौन तहसील सभागार में किया गया, जिसमें फरियादियों की शिकायतों को सुनते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि उनके द्वारा जो भी समस्या बताई जाती है, उसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए उसका जल्द से जल्द समाधान किया जाए। उनके समक्ष 31 फरियादी अपनी अपनी शिकायतों को लेकर पहुंचे थे जिसमें आठ शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।

जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने जनसुनवाई को गम्भीरता से सुनते हुए शिकायतकर्ताओं द्वारा प्राप्त शिकायतों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों को प्राप्त होने वाली शिकायतों का मौके पर जाकर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण किया जाए, यदि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरती गई तो सम्बंधित अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी संबंधित अधिकारियों की शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का स्वयं रेंडम जांच करें, शिकायतकर्ता के संतुष्ट होने पर ही शिकायत का निस्तारण करें।

शासन की मंशानुसार जनपद में जनसमस्याओं के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिये अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर एनडी शर्मा, प्रभागीय वनाधिकारी प्रदीप, उपजिलाधिकारी जालौन अतुल कुमार, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी निर्मल, उप कृषि निदेशक एसके उत्तम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!