जालौन में 20 मई को पांचवें चरण में मतदान होना है, मतदान से पहले जनपद की एसओजी, सर्विलांस टीम की मदद से कोटरा थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने कोटरा थाना क्षेत्र के जंगल में चल रही अवैध असला फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है, जहां से भारी मात्रा में अवैध असलाहों का जखीरा बरामद किया है, जिन्हें मतदान से पहले सप्लाई किया जाना था, पुलिस ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
अवैध असला फैक्ट्री का खुलासा करते हुए उरई के सर्किल ऑफिसर गिरजा शंकर त्रिपाठी ने अवगत कराते हुए बताया कि जालौन में 20 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है, उससे पहले एसओजी सर्विलांस और कोटरा पुलिस ने कोटर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम करथरा के जंगल में संचालित होने वाली एक अवैध असला फैक्ट्री को पकड़ा है, यहां से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो अवैध असला बनाने का काम करते थे।

सर्किल ऑफिसर गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि मौके से कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बैरई के रहने वाले विपिन चौहान पुत्र स्वर्गीय राजेश सिंह, सचिन उर्फ वीर सिंह पुत्र रामजी सिंह तथा चुर्खी थाना क्षेत्र के ग्राम सत राजू के रहने वाले सत्येंद्र पुत्र रघुवीर को गिरफ्तार किया है, यह अवैध असलहा बनाने का काम करते थे, उनके पास से 6 पिस्टल 32 बोर, एक बंदूक 315, एक पोनिया 315 एक पोनिया 12 बोर, 13 तमंचे 315 बोर, 10 तमंचे 12 बोर, साथ ही कुल 33 निर्मित और अर्ध निर्मित अवैध असलहों को बरामद किया है, इसके साथ ही 16 कारतूस, आठ खोखा और अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं, इन सभी का उपयोग लोकसभा मतदान की पहले किया जाना था, इन सभी अपराधियों के खिलाफ कानपुर देहात, चुर्खी, उरई, कालपी तथा अलग-अलग थाना क्षेत्र में कई मुकदमे दर्ज हैं।
पूछताछ के दौरान पता चला कि यह सभी लोग अवैध शस्त्र बनाने के उपरांत दो अन्य साथियों को दे देते थे, जो आसपास के क्षेत्र में उन्हें बेचकर धन अर्जित करते थे। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि यह पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है, पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है, जिनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। वहीं जिन लोगों को यह असलहा बेचते थे, उनकी भी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।