जालौन में 20 मई को पांचवे चरण के होने वाले मतदान को लेकर नामांकन प्रक्रिया जारी है। नामांकन के दूसरे दिन बसपा प्रत्याशी सुरेश चंद्र गौतम द्वारा नामांकन किया जाना था, जिसको लेकर बसपा प्रत्याशी द्वारा नामांकन जुलूस भी निकाला गया, मगर समय से कलेक्ट्रेट नहीं पहुंच पाने के कारण बसपा प्रत्याशी सुरेश चंद्र गौतम नामांकन करने से चूक गए, इसके बाद उन्हें बैरंग होकर लौटना पड़ा, अब बसपा प्रत्याशी मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
बता दे कि बसपा प्रत्याशी सुरेश चंद्र गौतम द्वारा अपना नामांकन पत्र दाखिल करने का दिन सोमवार 29 अप्रैल का निश्चित किया था, साथ ही इस दिन नामांकन जुलूस भी निकाला जाना था, बसपा प्रत्याशी द्वारा नामांकन जुलूस में भीड़ जुटाने के लिए लोकसभा क्षेत्र की अलग-अलग विधानसभाओं से कार्यकर्ताओं को उरई के जीआईसी मैदान में एकत्रित किया गया था, जिससे एक साथ शहर से जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचा जा सके।
मगर बसपा कार्यकर्ताओं के समय से राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में नहीं पहुंच सके, जिस कारण नामांकन जुलूस देरी से निकाला गया। यह जुलूस जीआईसी मैदान से शहीद भगत सिंह चौराहा होते हुए बजरिया रोड़ से अंबेडकर चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा, मगर बसपा प्रत्याशी सुरेश चंद्र गौतम 3 बजे तक कलेक्ट्रेट नहीं पहुंच सके और वह अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए अंदर नहीं जा सके जिस कारण उन्हें निराश होकर बैरंग लौटना पड़ा, लेकिन वह अब 30 अप्रैल को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।