जालौन में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई की है। यहां एक घर में चल रहे फर्जी अस्पताल पर छापा मारते हुए कई प्रतिबंधित दवाओं के साथ-साथ भ्रूण हत्या करने वाली किट को बरामद किया है, स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्रवाई करने से पहले ही इसका संचालन करने वाली संचालिका मौके से फरार हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों इस फर्जी अस्पताल पर कार्रवाई करते हुए सील कर दिया, साथ ही वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की डीबीआर भी जब्त कर लिया और संचालिका के पति को नोटिस देते हुए तीन दिन में जवाब देने को कहा, वही इस पर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह कार्रवाई जालौन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जालौन नगर के छौलापुर रोड स्थित वंदना आयुर्वेदा सेंटर पर की है। जहां पर वंदना कुशवाहा नाम की एक महिला बिना लाइसेंस के फर्जी तरीके से अपने घर पर बंदना आयुर्वेदा के नाम से सेंटर चला रही थी, इस आयुर्वेदा सेंटर में बिना लाइसेंस के एलोपैथिक दवा और लिंग परीक्षण के साथ भ्रूण हत्या करने का काम चल रहा था, जिसकी शिकायत गुप्त रूप से डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और स्वास्थ्य विभाग से की गई थी। शिकायत का संज्ञान लेने के बाद डिप्टी सीएम स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने इस मामले की जांच के लिए कमिश्नर को नियुक्त किया था, जिसके बाद कमिश्नर ने अपनी टीम को गठित किया और मामले में जांच के बाद कार्रवाई करने के आदेश दिए।
शनिवार को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरविंद भूषण, उप जिलाधिकारी जालौन अतुल कुमार के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी कपिल गुप्ता और महिला चौकी प्रभारी मधु देवी ने अचानक वंदना आयुर्वेदा सेंटर पर छापा मारा इस छापेमारी के पहले ही संचालन करने वाली वंदना कुशवाहा मौके से फरार हो गई। छापेमारी के दौरान जहां पर स्वास्थ्य महकमे ने प्रतिबंधित एलोपैथिक दवाएं, भ्रूण हत्या करने वाली किट मशीन बरामद की। इस कार्रवाई के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य महकमें इन सभी को अपने कब्जे में लेकर सील कर दिया। वही घर पर संचालिका का पति व बच्चे ही मिले, इस दौरान स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की हार्ड डिस्क और डीवीआर को बरामद कर लिया, साथ ही संचालन करने वाली बंदना कुशवाहा के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी।
इस मामले में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरविंद भूषण ने बताया कि डिप्टी मुख्यमंत्री के पास एक शिकायत मिली थी, जिसके बाद कमिश्नर के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है, उन्होंने बताया कि वंदना आयुर्वेदा सेंटर के नाम से कोई भी रजिस्ट्रेशन नहीं मिला है, मौके पर इसका संचालन करने वाले बंदना गायब मिली, यहां पर एलोपैथिक दवाओं के साथ-साथ लिंग की जांच करने वाली मशीन मिली है, इस मामले में नोटिस दिया गया है स्वाति 3 दिन में जवाब देने के आदेश दिए हैं, वहीं इस मामले में कार्रवाई की जा रही है।