जालौन में पांचवे चरण में होने वाले मतदान के लिए 26 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है, पहले दिन भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने अपने प्रस्ताव के साथ रिटर्निंग ऑफिसर राजेश कुमार पांडेय के समक्ष अपना नामांकन पत्र एक सेट में जमा किया।
नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद भाजपा प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह ने कहा कि वह विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच जाएंगे, जिससे जो विकास कार्य शेष रह गए हैं, उनको पूरा कराया जा सके।
इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंगलसूत्र छीनने वाले बयान को लेकर कहा कि यह बयान कहां से शुरू हुआ, किसके द्वारा किया गया, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है।
भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय राज्य मंत्री दोपहर लगभग 2:00 बजे के करीब उरई के कलेक्ट परिषद में बने जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष में नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए अपने प्रस्ताव के साथ पहुंचे, इस दौरान उन्होंने एक सेट में जिला निर्वाचन अधिकारी को नामांकन पत्र दिया, नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद बाहर आने पर भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि शुभ मुहूर्त होने के कारण पहले दिन ही उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा विकास के मुद्दों को लेकर चलती है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में लगातार विकास काम किए गए हैं और इसी का परिणाम है कि आज पूरे देश में हर वर्ग का विशेष ध्यान रखा जा रहा है उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा एक चुनाव के बाद दूसरे चुनाव की तैयारी में लगी रहती है।
वही दूसरे चरण में मतदान परिषद कम होने पर उन्होंने कहा कि गर्मी अधिक होने के कारण मतदान प्रतिशत में कमी आ रही है मगर सभी लोग मतदान के प्रति जागरूक हैं प्रशासन से लेकर चुनाव आयोग भी मतदान परिषद बढ़ाने में लगा हुआ है और आगामी दिनों में होने वाले मतदान के दिन यह बढ़ेगा।
जब केंद्रीय राज्य मंत्री भाजपा प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह वर्मा से सवाल किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपनी चुनावी जनसभा में मंगलसूत्र छीनने वाली बात कह रहे है, जबकि कांग्रेस के मेनिफेस्टो में कहीं भी यह बात नहीं है, क्या इसे मुद्दा बनाया जा रहा है या उठाया जा रहा है, जिस पर उन्होंने कहा कि न ही इसे मुद्दा बनाया जा रहा है, न ही उसे उठाया जा रहा है। मंगलसूत्र छीनने वाली बात कहां से आई है, यह बात किसके द्वारा कही गई है इसकी कोई जानकारी नहीं, भाजपा हमेशा विकास की बात करती है, जनता के हित की बात करती है, देश कैसे ताकतवर हो, उस पर काम किया जाता है।
वही उनसे सवाल किया गया कि कांग्रेस कह रही है कि पहले चरण में पीएम अपनी हार देखते हुए हताशा में है, जिस पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री न कभी हताश हुए हैं न ही कभी निराश हुए हैं, पीएम ने हमेशा अपने विरोधियों और विपक्ष को ही हताश किया है।
जब उनसे पूछा गया कि देश में 2 करोड़ रोजगार प्रत्येक वर्ष देने की बात कही थी, वह कहा है, तो भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना कौशल विकास प्रशिक्षण योजना और अन्य लोगों को व्यवसाय उपलब्ध कराया, यह भी रोजगार में आता है।