जालौन में 20 मई को पांचवे चरण में मतदान होना है, इसके लिए 26 अप्रैल को नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, साथ ही इसी दिन से अधिसूचना भी जारी हो जाएगी, जिसको लेकर जिला निर्वाचन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। नामांकन प्रक्रिया उरई के कलेक्ट्रेट परिसर में बने जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष में होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि 26 अप्रैल से 6 मई तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी, जिसके बाद 20 मई को पांचवे चरण के लिए जालौन में मतदान होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि 26 अप्रैल से जालौन में पांचवे चरण की अधिसूचना जारी हो जाएगी, साथ ही जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है, कोई भी बिना अनुमति के जुलूस निकालता है उसके खिलाफ चुनाव आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में कार्रवाई की जाएगी।
वही जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 26 अप्रैल से 3 में तक प्रत्याशी अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं, 4 मई को प्रत्याशी के फॉर्म की जांच की जाएगी, 6 मई को पर्चा वापसी और चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जो भी गाइडलाइन दी गई है उसे गाइडलाइन के मुताबिक ही प्रत्याशियों को पालन करना होगा। उन्होंने बताया कि यातायात की व्यवस्था कर ली गई है, कलेक्ट्रेट के चारों तरफ बैरिकेड कर दी गई है, जिससे कोई भी वहां 100 मीटर के दायरे में अंदर न सके।
वही जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईरज राजा ने बताया कि डबल लेयर में सुरक्षा व्यवस्था की गई है 100 मीटर के पहले ही वाहनों को रोक लिया जाएगा सिर्फ प्रत्याशी और उनके साथ चार प्रस्तावकों को ही अंदर आने दिया जाएगा, सभी की ड्यूटी लगा दी गई है, कोई भी यदि चुनाव आयोग की नियमों का उल्लंघन करता है, उसके खिलाफ विधि कार्रवाई की जाएगी।
वही जालौन सुरक्षित लोकसभा सीट की बात की जाए, तो इस बार भाजपा ने केंद्रीय राज्य मंत्री वर्तमान सांसद भानू प्रताप सिंह वर्मा को लगातार आठवीं बार लोकसभा उम्मीदवार बनाया है, जबकि इंडी गठबंधन की तरफ से सपा के खाते में गई है, इस सीट पर नारायण दास अहिरवार को प्रत्याशी बनाया है, वहीं बहुजन समाज पार्टी ने इंजीनियर सुरेश चंद्र गौतम को अपना उम्मीदवार बनाया है।