जालौन में शुक्रवार रात को चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए सोनी घर की खिड़की तोड़ते हुए उसमें प्रवेश कर लिया, और घर में रखे लाखों रुपए की जेवरात व नगदी पार कर दी, इस घटना को चोरों ने तब अंजाम दिया जब पूरा परिवार अपने पैतृक गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था, चोरों ने जिस जेवरात को चोरी किया है वह बेटी की शादी के लिए रखे हुए थे। इस घटना की जानकारी मिलने पर पूरे घर में कोहराम मच गया, वहीं चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा मामले की जांच में जुट गई।

घटना उरई कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पटेल नगर स्थित मैकेनिक नगर की है। यहां पर ग्राम मलथुआ के रहने वाले सुरेश राठौर मकान बनाकर निवास कर रहे थे, शुक्रवार को उनके पैतृक गांव ग्राम मलथुआ में परिवार में शादी थी, उसी में शामिल होने के लिए पूरा परिवार घर में ताला डाल कर गया हुआ था, इसी का फायदा रात के वक्त चोरों ने उठाया और छत के रास्ते खिड़की तोड़ते हुए अंदर प्रवेश कर लिया तथा कमरे में रखी अलमारी का लॉक तोड़ते हुए 7 लाख रुपए के जेवरात, व तीन लाख रुपए की नकदी पार कर दी।
इस बारे में शनिवार सुबह जानकारी हुई जब परिवार के लोग शादी समारोह से लौटकर घर पहुंचे, जैसे ही उन्होंने नीचे का दरवाजा खोला, कमरा पूरा बिखरा हुआ था, अलमारी में रखे जेवरात तथा नकदी गायब थी, और ऊपर की खिड़की टूटी हुई थी, जैसे ही घर से शादी का सामान गायब देखा घर में कोहराम मच गया। महिलाएं और बच्चियों रोने लगी। शोर शराब सुनकर आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे, जिन्होंने चोरी की घटना देख पुलिस को अवगत कराया, सूचना मिलते ही उरई कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने मामले की जांच करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी। वही गृह स्वामी सुरेश राठौर ने बताया कि चोरों ने लगभग 7 लाख रुपए के जेवरात व 3 लाख की नकदी पार कर दी।

उन्होंने बताया कि यह जेवरात छोटी पुत्री अंजली की शादी के लिए बनवाए थे, जिसकी 27 अप्रैल को शादी होनी थी, मगर चोरों ने उससे पहले ही इस वारदात को अंजाम दिया।
वहीं इस मामले में उरई कोतवाल वीरेंद्र कुमार पटेल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्दी चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।