जालौन में छत पर कपड़े सुखाने के लिए गया एक शख्स कपड़े डालने वाले तार में अचानक करंट आने से झुलस गया, जिसे बचाने के लिए उसके दोनों पुत्र पहुंचे, मगर हादसे में एक पुत्र की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस घटना को देख इलाके में अपना तफरी मच गई। पिता और पुत्रों को लेकर स्थानीय लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी पहुंचे, मगर चिकित्सकों ने एक पुत्र को मृत घोषित कर दिया, जबकि पिता-पुत्र की हालत देखते हुए उन्हें उरई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया, सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने मित्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना कालपी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोहल्ला टरननगंज की है। यहां के रहने वाले कमलेश अहिरवार सुबह के वक्त छत पर कपड़े सुखाने के लिए गए थे, जैसे ही उन्होंने छत पर लगे तार पर कपड़े को डाला, तभी तार में करंट आ गया, जिससे वह चिपक गए, इस घटना को देख उसके दोनों पुत्र विनीत कुमार तथा रोहन मौके पर पहुंचे और पिता कमलेश को छुड़ाने का प्रयास किया, मगर इस हादसे में विनीत और रोहन भी चिपक गए, जिसमें विनीत की करंट लगने से मौके पर मौत हो गई।
घटना को देख इलाके में हड़कम्प मच गया और लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने तत्काल तीनों लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने तीनों का चैकप किया, जिसमें चिकित्सक द्वारा विनीत को मृत्यु घोषित कर दिया जबकि रोहन और उसके पिता कमलेश की हालत देखते हुए दोनों को उरई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।
इस घटना के बारे में कालपी सीओ डॉक्टर देवेंद्र पचौरी ने बताया कि सुबह के वक्त कपड़े डालते समय यह हादसा हुआ, तभी तार में करंट आने से विनीत की मौत हुई है, फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।