लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है। पहले चरण के चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिले से 350 से अधिक पुलिस कर्मियों की बिजनौर जनपद में ड्यूटी लगायी गई है। मंगलवार को 7 बसों से फोर्स रवाना किया गया। इन सभी बसों को अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रमन किया इससे पहले ड्यूटी पर जाने वाले सभी पुलिसकर्मियों को उरई पुलिस लाइन में ब्रीफ करते हुए उन्हें चुनाव आयोग के निर्देशों के बारे में बताया।
पुलिस लाइन के मैदान में अपर पुलिस अधीक्षक असीम चढ़ती ने चुनाव ड्यूटी पर जा रहे पुलिस कर्मियों को चुनाव आयोग के निर्देशों से अवगत कराते कहा कि पुलिस कर्मी अनुशासन में रहकर निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान कराने में अपने ड्यूटी बेहतर तरीके से निभाएं, जिससे दूसरे जनपद में जिले की छवि खराब न हो। अपर पुलिस अधीक्षक ने कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों का अच्छी तरीके से निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा विस्तार से जानकारी दी।
इस दौरान पुलिस कर्मियों से कहा कि बिजनौर में निर्धारित समय अपनी आमद कराने के बाद ड्यूटी प्वाइंट पर पहुंचे। ब्रीफिग के बाद सात बसों में 350 से अधिक जवानों को हरी झंडी दिखाकर अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने पुलिस बल को पुलिस लाइन ग्राउंड से रवाना किया।

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 7 बसों में 312 पुलिस जवानो के साथ 4 मैस 12 फॉलोवर के साथ 24 इंस्पेक्टर और दरोगा को बिजनौर जनपद के लिए रवाना किया गया है, जिसके बाद हापुड़ जनपद में दूसरे चरण में मतदान कराएंगे, जहां पर 40 और पुलिसकर्मियों को भेजा जाएगा, तीसरे चरण में यह सभी जवान कासगंज जाएंगे, यहां 250 से अधिक पुलिस कर्मियों को और भेजा जाएगा, इस दौरान क्षेत्राधिकारी व प्रतिसार निरीक्षक, चुनाव सेल सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।