जालौन में ट्यूशन पढ़ाने वाले एक शिक्षक ने अपने साथियों के साथ मिलकर हाई स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा को ब्लैकमेल करते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया। इस घटना की जानकारी पीड़ित छात्रा ने परिजनों को बताई, जिस पर छात्रा के पिता ने कोतवाली में पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने मामले की गम्भीरता समझते हुए मुकदमा पंजीकृत करते हुए रेप की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही कार्रवाई भी शुरू कर दी।
घटना जालौन कोतवाली क्षेत्र के एक इलाके की है। इस इलाके के रहने वाले शख्स ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह वाहन चलाकर तथा उसकी पत्नी एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाकर परिवार का गुजारा चला रहा है साथ ही उसकी 16 वर्षीय बेटी हाईस्कूल की छात्रा है। पुत्री को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए उन्होंने मोहल्ला चुर्खीबाल में रहने वाले निवासी दीपेश कुशवाहा से बेटी की पढ़ाई के लिए ट्यूशन लगा रखी थी, पिछले एक दो वर्षो से वह बेटी को ट्यूशन पढ़ा रहा था, जिस कारण उन्हें दीपेश पर एक परिवार के सदस्य की तरह विश्वास था, जिसका फायदा शिक्षक दीपेंद्र ने उठाया और उसकी बेटी के साथ रेप किया और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
बीते एक अप्रैल को जब वह तथा उसकी पत्नी घर पर नहीं थी, इसकी जानकारी ट्यूशन शिक्षक दीपेश को हो गई और वह अपने दो साथियों के साथ घर पहुंचा, जहां शिक्षक को देखकर बेटी ने भी दरवाजा खोल दिया, इसी बीच दीपेंद्र ने घर में घुसकर बेटी को ब्लैकमेल किया और शिक्षक दीपेंद्र ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया, इस बीच उसे डराता धमकाया कि अगर किसी को जानकारी दी तो उसका वीडियो वायरल कर देगा, दुष्कर्म के बाद दीपेंद्र वहां से भाग गए, डरी सहमी पुत्री ने उन्हें कुछ नही बताया।
लेकिन उसके कई दिनों तक मायूस और गुमसुम रहने लगी, उसकी इस हालत पर पत्नी ने जब बेटी से पूछा तो उसने रोते हुए आप बीती सुनाई, वही पुलिस ने तहरीर मिलते ही तत्काल शिक्षक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए, छात्रा को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेज दिया और आरोपी शिक्षक के घर पर दबिश दी, जहां ने घर पर मौजूद शिक्षक को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। जहां पुलिस की पूछतांछ में आरोपी शिक्षक ने दुष्कर्म की बात को स्वीकार की।
इस मामले में जालौन के कोतवाल विमलेश कुमार ने बताया कि छात्रा के साथ उसके ट्यूशन शिक्षक ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है, मामले में आरोपी शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तत्काल गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी, उन्होंने बताया कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 328, 504, 506 और 3/4 पॉक्सो एक्ट में मामला पंजीकृत किया है।