कोंच-एट शटल ट्रेन के तीन स्टेशन बढ़ाए जाने पर लोगों की प्रतिक्रिया, यात्रियों और व्यापारियों को होगा फायदा, एट में बढ़ाए जाए अन्य ट्रेनों के स्टॉपेज, ट्रेन के आगे बढ़ने से कोंच-एट शटल ट्रेन का इतिहास होगा समाप्त
6 मार्च को रेल मंत्रालय ने कोंच से एट स्टेशन की एशिया की सबसे कम दूरी 13 किलोमीटर तय करने वाली तीन डिब्बो की कोंच-एट शटल ट्रेन को एट स्टेशन से आगे तीन स्टेशनों के लिए बढ़ा दिया है, जिसको लेकर कोंच नगर के लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आईं है। यहां के लोगों का कहना है कि एट स्टेशन से अन्य तीन स्टेशन के लिए ट्रेन के बढ़ने से यात्रियों और व्यापारियों को फायदा होगा, मगर एशिया की सबसे कम दूसरी तय करने वाली इस ट्रेन का वर्षों पुराना इतिहास समाप्त हो जाएगा। जिसके लिये कोंच-एट स्टेशन की पहचान थी।
बता दे कि केंद्रीय राज्य मंत्री, जालौन सांसद भानु प्रताप सिंह वर्मा की विशेष पहल पर 6 मार्च को रेलव बोर्ड के निदेशक/कोचिंग-ll संजय आर नीलम ने पत्र जारी करते हुए बताया था उत्तर मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले कोंच-एट स्टेशन की 13 किलोमीटर की दूरी के बीच चलने वाली शटल ट्रेन को आगे बढ़ाया गया है। इस ट्रेन को कोंच स्टेशन से सरसौकी स्टेशन तक बढ़ाया गया है, यह ट्रेन सोमवार से शनिवार तक हफ्ते में 6 दिन तक कोंच से सरसैखी स्टेशन तक चलेगी और सुबह दोपहर शाम को 4 चक्कर लगाएगी, जैसे ही इसकी जानकारी कोंच नगर के लोगों को हुई उनकी मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आई है।
नगर वासियों का कहना है कि यह खुशी की बात है कि ट्रेन को सरसौकी स्टेशन के लिए बढ़ाया गया है, जिससे उरई स्टेशन से कई ट्रेनों का मिलान हो जाएगा, जिससे व्यापारियों और यात्रियों को सुविधा मिलेगी। मगर कुछ यात्रियों और नगर वासियों का कहना है कि केंद्रीय राज्यमंत्री जालौन सांसद भानु प्रताप सिंह वर्मा ने इस ट्रेन को आगे जरूर बढ़वाया है, मगर इससे कोंच-एट शटल ट्रेन का इतिहास समाप्त हो जाएगा।
यह ट्रेन एशिया की सबसे कम दूरी तय करने वाली ट्रेन थी, इस ट्रेन के उरई और सरसोकी स्टेशन तक बढ़ जाने से एट से मिलने वाली इंटरसिटी का मिलान नहीं होगा और यात्रियों को असुविधा होगी। यात्रियों का कहना है कि एट स्टेशन पर अन्य ट्रेनों के स्टॉपेज बढ़ाई जाये, जिसमें बरौनी मेल, साबरमती एक्सप्रेस, कुशीनगर एक्सप्रेस ट्रेन शामिल है, यदि इन ट्रेनों को एट जंक्शन पर ठहराव करवा दिया जाता है, तो कोंच नगर के साथ-साथ एट क्षेत्र के यात्रियों को फायदा होगा। इस ट्रेन को अन्य स्टेशनों के लिये न बढ़ाया जाये, इसे सिर्फ कोंच-एट स्टेशन के बीच ही चलाया जाये।