आज पूरे देश में महाशिवरात्रि का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा हैम जालौन में भी महाशिवरात्रि पर देवालय और शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। जिसको देखते हुए मंदिरों के बाहर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है, जिससे किसी प्रकार की कोई दुर्घटना न हो सके। सुबह से ही भक्त भोले बाबा के दर्शन करने के लिए शिवालय और देवालय में पहुंच रहे हैं, जहां पर भक्तों ने रुद्राभिषेक जलाभिषेक कर अपनी मनोकामना मांगी।
बता दे कि महाशिवरात्रि का पर्व भगवान शिव और पार्वती के विवाह के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, जिसको लेकर जालौन, कोंच, कालपी, उरई और माधौगढ़ इलाके के देवालय और शिवालियों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है, भक्त सुबह से ही दर्शन करने के लिए देवालय और शिवालय में पहुंच रहे हैं और जलाभिषेक तथा रुद्राभिषेक कर अपनी मनोकामना मांग रहे हैं। मंदिरों में भक्तों की लंबी-लंबी भीड़ देखने को मिल रही है। वहीं भक्तों की भारी भीड़ देखते हुए जालौन के पुलिस अधीक्षक ने सभी थानों और कोतवाली के प्रभारी निरीक्षकों को मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिये।
वहीं जालौन के एसपी डॉक्टर ईरज राजा ने स्वयं कोंच के भूतेश्वर मंदिर पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, वहीं इन मंदिरों में सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी रखने के निर्देश दिये, जिससे अराजक तत्वों पर नजर रखी जा सके, क्योंकि भीड़ को देखते हुए चेन स्नेचर और जेब कतरे सक्रिय हो जाते हैं। वहीं कई जगहों पर आज शिव पार्वती के विवाह के उपलक्ष्य में शिव बारात भी निकाली जाएगी, जिसको लेकर भी पुलिस प्रशासन मुस्तैद है।