जालौन में शुक्रवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां सड़क पर दौड़ते हुए गाय के अचानक आ जाने के कारण कैलिया थानाध्यक्ष नीलम सिंह की जीप सड़क पर पलट गई। इस हादसे में कैलिया थानाध्यक्ष सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई जिन्होंने तत्काल थानाध्यक्ष कैलिया और घायल सिपाहियों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे की सूचना मिलने पर जालौन के एसपी डॉक्टर ईरज राजा और सीओ कोंच मौके पर पहुंचे, और घायलों के बारे में जानकारी ली, वही चिकित्सक ने प्रथम उपचार करने के बाद सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज उरई के लिए रेफर कर दिया।
घटना कैलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पीपरी की है बताया गया है कि कैलिया थानाध्यक्ष नीलम सिंह अपने हमराही महिला सिपाही रानी उत्तम सिपाही सुनील और ड्राइवर सच्चन कुमार के साथ महाशिवरात्रि पर देवगांव में आयोजित मेले में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए जा रही थी, जैसे ही उनकी जीप ग्राम पीपरी के पास पहुंची, तभी सड़क पर अचानक गए आ गई, जिसे बचाने के लिए जीप चालक सिपाही सच्चन कुमार ने प्रयास किया, तभी जीप का पिछला पहिया सड़क की ऊंचाई पर चढ़ गया, जिससे जीप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई और जीप में सवार कैलिया थानाध्यक्ष नीलम सिंह और उनके हमराही घायल हो गए।
इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना को देख आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिन्होंने तत्काल जीप से सभी लोगों को बाहर निकाला और इलाज के लिए कोंच के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईरज राजा कोंच के सीओ उमेश कुमार पांडेय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जिन्होंने घायल थानाध्यक्ष और अन्य घायल सिपाहियों की हालत के बारे में जानकारी ली। वहीं चिकित्सक ने प्रथम उपचार करने के बाद सभी को मेडिकल कॉलेज उरई के लिए रेफर कर दिया।
पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा ने बताया कि हादसा कैलिया थाना क्षेत्र में हुआ जहां 2 सिपाहियों और थानाध्यक्ष घायल हुए जिन्हें गंभीर चोट नहीं आई है, सभी का इलाज किया जा रहा है।