जालौन में मंगलवार दोपहर को नाले में 50 वर्षीय अधेड़ का शव उतारते मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव को पानी में उतराता देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जानकारी मिलते ही कोंच कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को स्थानीय लोगों की मदद से पानी से बाहर निकालते हुए उसकी शिनाख्त की और परिजनों को सूचना देकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पुलिस के अनुसार जिस अधेड़ का शव नाले में मिला वह तीन दिन पुराना है।
नाले में शव मिलने की घटना कोंच कोतवली क्षेत्र के भेड़ ग्राम की है। जहां जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लहचूरा के रहने वाले 50 वर्षीय शख्स जितेंद्र सिंह राजावत का शव कोंच जालौन रोड स्थित ग्राम भेड़ से निकले नाले में उतराता हुआ मिला। शव तीन दिन पुराना था जो पूरी तरह फूल चुका था। इस बारे में तब जानकारी मिली, जब किसान अपने खेतों पर फसल की कटाई कर रहे थे जहां उन्होंने नाले से दुर्गंध आने पर वहां जाकर देखा तो पानी में शव उतरा रहा था, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, साथ ही परिजनों को अवगत कराया।
वहीं इस मामले में कोच सर्कल के क्षेत्राधिकारी उमेश कुमार पांडेय ने बताया कि जिस 50 वर्षीय अधेड़ जितेंद्र राजावत का शव मिला है। जो लहचूरा गांव का रहने वाला है। जिसकी पत्नी की 7 साल पहले मृत्यु हो चुकी है। जिसके बाद वह शराब का सेवन करने लगा था। तीन दिन से वह घर नहीं पहुंचा था। प्रथम दृष्टिया शराब ज्यादा पीने के कारण वह नाले में गिर गया और उसकी डूबने से मौत हुए है, क्योंकि शव से दुर्गंध आ रही थी और उसका शरीर पानी के कारण फूल चुका था, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।