Monday, December 23, 2024
spot_img

जालौन पुलिस के निशाने पर रहे अपराधी, 2023 में कुख्यात अपराधियों से हुई 55 मुठभेड़, 2 को पुलिस ने किया ढेर, 43 का किया हाफ एनकाउंटर

spot_img

जालौन पुलिस वर्ष 2023 में अपराधियों के लिये काल बनकर आई है। इस बार जालौन पुलिस की कुख्यात अपराधियों से 55 बार मुठभेड़ हुई, जिसमें भेदजीत सिपाही ही हत्या करने वाले 2 अपराधियों को भी मौत की नींद सुलाया। जबकि 43 अपराधियों का पुलिस ने हाफ एनकाउंटर किया। हालांकि इस दौरान एक सिपाही वर्ष 2023 में वीरगति को प्राप्त हुआ, जबकि उरई कोतवाल रहे शिव कुमार सहित 3 सिपाही मुठभेड़ के दौरान घायल हुए, जबकि एनकाउंटर के डर से कई कुख्यात बदमाशों ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया।

बता दे कि आईपीएस अधिकारी डॉक्टर ईरज राजा ने 14 जनवरी 2023 को जालौन के पुलिस अधीक्षक के रूप में कमान संभाली, उनके नेतृत्व में एसओजी टीम के साथ, जनपद की अलग अलग थाना पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिये अभियान चलाया और इस दौरान जालौन पुलिस की रडार पर अपराधी रहे, जिन्हे अपराधियों को पकड़ने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान कई अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके बाद पुलिस भी एक्शन में आई और अपराधियों को उन्ही की भाषा में जवाब देना शुरू किया। इस दौरान पुलिस की 55 बार अपराधियों से मुठभेड़ हुई। 2022 में सिर्फ जालौन पुलिस की 6 बार बदमाशों से मुठभेड़ हुई थी, लेकिन इन मुठभेड़ में कोई भी अपराधी घायल नहीं हुआ था। मगर इस बाद हुई 55 मुठभेड़ के दौरान 43 अपराधियों का पुलिस ने हाफ एनकाउंटर किया, हालांकि इस दौरान उरई कोतवाली की हाईवे चौकी में तैनात आरक्षी भेदजीत की अपराधियों ने हत्या कर दी थी, जो पूरे प्रदेश में काफी सुर्खियों में रही थी, लेकिन जालौन पुलिस की नजर से अपराधी ज्यादा दिन बच नहीं पाये थे और पुलिस ने इस हत्याकांड के 4 दिन बाद ही इस वारदात को अंजाम देने वाले दोनो अपराधियों को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था।

यह मुठभेड़ 14 मई को एसओजी, सर्विलांस टीम के साथ उरई कोतवाली व थाना आटा पुलिस की संयुक्त टीम ने की थी। जिसमें एक लाख के इनामी दोनों अभियुक्तगण उमेश पुत्र सुरेश चंद्र निवासी ग्राम राहिया कोतवाली उरई व रमेश निवासी ग्राम सरसौखी को मार गिराया था। इस दौरान उनसे अवैध हथियार, कारतूस बरामद किए गए।

इससे पहले 17 फरवरी को पुलिस ने 50 हजार के इनामी अपराधी भूरी जाटव उर्फ अजय उर्फ श्रीकृष्ण जाटव पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम नगला छत्ते थाना बैदपुरा से मुठभेड़ हुई। इसमें इस अपराधी के पैर में गोली लगी। उससे एक मारुति इको, अवैध शस्त्र बरामद किए गए।

4 अप्रैल को को एसओजी/सर्विलांस टीम जालौन एवं थाना कोतवाली उरई पुलिस द्वारा 50 हजार रु० के अंतर्राज्यीय इनामी अपराधी सुभाष गुर्जर उर्फ रट्टीपुत्र माया राम गुर्जर निवासी प्रगति विहार थाना गोले का मंदिर जनपद ग्वालियर मध्य प्रदेश से हुई मुठभेड़ के दौरान हाथ एवं पैर में गोली लगने से अपराधी घायल मौके से लूटी गई मोटरसाइकिल व लूटा हुआ मोबाइल अवैध शस्त्र आदि बरामद किए गए।

26 अगस्त थाना डकोर जनपद जालौन पुलिस एवं एसटीएफ यूनिट कानपुर की संयुक्त टीम द्वारा 50 हजार रु0 के ईनामी शातिर अभियुक्त नरेन्द्र निषाद पुत्र राम्रसाद उर्फ पहलवान निवासी ग्राम भौनापुर थाना किशनपुर जनपद फतेहपुर को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई।

19 अक्टूबर को एसओजी/सर्विलांस टीम जालौन एवं थाना कोतवाली जालीन पुलिस की सयुंक्त टीम द्वारा थाना जालौन से हाईवे लूट से सम्बन्धित गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त सौरभ बरार पुत्र मुकेश बरार निवासी देवरान थाना बार जनपद ललितपुर 50 हजार के इनामिया व जनपद इटावा का टॉप 10 हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल होने पर अवैध असलहा सहित गिरफ्तार किया गया।

इसी क्रम में अभियुक्त मनोज उर्फ सरपंच पुत्र बदन सिंह गुर्जर नि० लक्ष्मण बाग थाना महाराजपुरा जनपद ग्वालियर जिस पर एक लाख रू० का ईनाम घोषित था अभियुक्त के द्वारा पुलिस कार्रवाई के भय से मान न्यायालय में आत्मसमर्पण किया गया। अभियुक्त ठाकुरवास वर्मा पुत्र हरिकिशन नि० प्रा० दहगुवां थाना एट जनपद जालौन जिस पर 50 हजार रुपये का ईनाम घोषित था, उसने भी पुलिस के डर से न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!