जालौन में उरई राठ रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां तेज रफ्तार बाइक में 71 वर्षीय वृद्ध को टक्कर मार दी, इस हादसे में वृद्ध की मौके पर मौत हो गई, जबकि बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। हादसे को देख ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि हादसे में घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
घटना डकोर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदाबाद स्थित मां वैष्णवी होटल के पास की है। ग्राम मोहम्मदाबाद का रहने वाला मोहन लाल 71 वर्ष पुत्र ग्यासी सोमवार शाम को खेत से जानवर लेकर घर की ओर जा रहा था, जब वह उरई राठ रोड स्थित ग्राम मोहम्मदाबाद के पास बने मां वैष्णवी होटल के पास पहुंचा, और जानवरों को निकालने के बाद वह डिवाइडर पर खड़ा हो गया, तभी उरई की तरफ से दो युवक बाइक को लेकर तेज रफ्तार से आ रहे थे, जिस कारण उनका संतुलन बिगड़ गया और डिवाइडर पर खड़े 71 वर्षीय मोहन लाल को टक्कर मार दी, जिससे मोहन लाल उछलकर सड़क पर गिर गए और सिर में चोट लगने के कारण उनकी मौके पर मौत हो गई, जबकि बाइक सवार दो युवक गिरकर घायल हो गए।
इस हादसे को देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे, और उनकी भीड़ जमा हो गई, साथ ही घटना के बारे में मृतक की परिजनों तथा पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिजन के साथ-साथ डकोर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, साथ ही हंसी में घायल दोनों बाइक सवारों को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।