जालौन में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया, जहां खेलते खेलते एक सात वर्षीय बालक नाले के पास चला गया, जहां पैर फिसलने के कारण वह नाले में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना को देख इलाके में हड़कंप मच गया, जिसे देखते हुए ग्रामीणों ने बाहर निकाला और उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों से उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जहां मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना रामपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मडैया अंगदेला की है। यहां के रहने वाले प्रमोद कुमार पुत्र रामरतन का सात वर्षीय पुत्र संस्कार खेलते खेलते गांव के पास के खेतों पर चला गया, खेतों के पास एक गहरा नाला था, जिसमें गहराई तक बारिश का पानी भरा था, दोपहर लगभग दो बजे जब संस्कार नाले के पास खेल रहा था तभी उसका अचानक पैर फिसल गया जिससे वह नाले के पानी में गिर गया, आसपास खेतों पर पशु चरा रहे लोगों ने जब बालक संस्कार को पानी में गिरते देखा तो उसे बचाने का प्रयास किया एवं आनन फानन घटना की सूचना गांव भेजी।
सूचना पाकर परिजन एवं काफी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर एकत्रित हो गए, काफी प्रयास के बाद उसे पानी से बाहर निकाला गया व समीप के चिकित्सालय ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना रामपुरा थाना पुलिस को दे दी गई । पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।