जालौन में शनिवार शाम को दर्दनाक हादसा हो गया, ई रिक्शा पलटने से तीन महिलाओं सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह सभी बहिन के निधन होने पर उसके घर गमी में जा रहे थे, इस हादसे को देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, जिन्होंने सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच में भर्ती कराया, जिसमें तीनों महिलाओं को गंभीर चोट आई है। वहीं चिकित्सकों द्वारा सभी का इलाज किया जा रहा है।
यह घटना कोंच कोतवाली क्षेत्र के नदीगांव रोड स्थित पंचानन चौराहे के पास की है। बताया गया कि मध्य प्रदेश के भिंड जनपद के गोरम के रहने वाले रामदास (65), शारदा बाई (44) पत्नी रामप्रसाद, भूरी बाई (46) पत्नी रामदास, मेवालाल (75) तथा नदीगांव थाना क्षेत्र के ग्राम रुपपुरा की रहने वाली खिलौनी (50) पत्नी खच्चू और अन्य रिश्तेदारों के साथ बहिन के निधन पर उसके गांव बिरगुवां बुजुर्ग में गमी में शामिल होने के लिए ई-रिक्शा से जा रहे थे, जब उनका ई-रिक्शा नदीगांव रोड स्थित पंचानन चौराहे के पास पहुंचा, तभी ई रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे उसमें बैठे सभी लोग घायल हो गए, इस घटना को देख इलाके में हड़कंप मच गया और वहां मौजूद लोग मौके पर पहुंचे, जिन्होंने सभी घायलों को सड़क से उठाकर तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच में भर्ती कराया, जिनकी हालत देखते हुए चिकित्सकों द्वारा इलाज किया गया।
जिसमें तीनों महिलाओं के हाथ में फैक्चर होने के कारण प्रथम उपचार करने के बाद उरई जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है। वही कोंच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर अनिल शाक्य का कहना है कि महिलाओं को ज्यादा चोट है, इसीलिए उन्हें उरई जिला अस्पताल के लिए भेजा गया है।