जालौन में सोमवार को घर के बाहर खेलते समय एक दो वर्षीय मासूम नाले में गिर गया, जिसकी पानी में डूबने से मौत हो गई। परिजनों को जब मासूम दिखाई नहीं दिया, तो उन्होंने उसे खोजने का प्रयास किया, मगर कहीं न मिलने पर नाले की तरफ देखा, जहां उसका शव पानी में उतराता दिखाई दिया, हिस्से हड़कंप मच गया। जैसे ही इसकी जानकारी पुलिस को हुई, मौके पर पहुंची, जिन्होंने मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
घटना कालपी कोतवाली क्षेत्र के जोल्हूपुर ग्राम के नई बस्ती की है। बताया गया कि गोहन थाना क्षेत्र के गोरा भूपका के रहने वाले रामनरेश प्रजापति बीते एक वर्ष से परिवार सहित कालपी के जोल्हूपुर में रहकर पानीपुरी का धंधा कर रहे है। सोमवार की सुबह उनका दो वर्षीय इकलौता पुत्र गोपालजी घर के बाहर खेल रहा था तभी वह अचानक से गायब हो गया।
जिसके बाद मां सोनम व पिता रामनरेश ने उसकी आसपास खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। उसके बाद परिजन जब घर के बाहर नाले की तरफ आए और उन्होंने नाले में उसक पड़ा हुआ देखा तो पानी में बच्चे का शव उतरा रहा था। जिसके बाद परिजनों ने तुरंत बच्चे को बाहर निकाला और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया, जिससे उसके घर में चीख पुकार मच गई। वह अपने माता पिता का इकलौती संतान था। रामनरेश पानीपुरी का धंधा करता था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर नायब तहसीलदार तारा शुक्ला ने मौके पर पहुंचकर बच्चे के परिजनों से घटना की जानकारी ली और नियमानुसार सहायता देने का आश्वासन दिया।