Monday, July 28, 2025
spot_img

जालौन में चौथे दिन 1750 अभ्यर्थियों ने छोड़ी पुलिस आरक्षी परीक्षा

spot_img

जालौन में चौथे दिन उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल संपन्न हो गई है। शुक्रवार को आयोजित हुई परीक्षा में सबसे अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे। जालौन में चौथे दिन आयोजित दोनों पालियों में 7344 अभ्यर्थियों में 5594 परीक्षार्थी परीक्षा देने अपने केंद्रों पर पहुंचे, जबकि 1750 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे।

जालौन में पहली पाली में आयोजित इस परीक्षा में 2820उपस्थित और 852 अनुपस्थित, जबकि दूसरी पाली में आयोजित इस परीक्षा में 2774 उपस्थित और 898 अनुपस्थित रहे।

उरई और जालौन में बनाए गए 13 परीक्षा केंद्रों पर उपस्थिति का विवरण इस प्रकार है:-

आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज उरई में कुल परीक्षार्थी 480: पहली पाली में 375 उपस्थित, 105 अनुपस्थित; दूसरी पाली में 354 उपस्थित, 126 अनुपस्थित।

आर्य कन्या इंटर कॉलेज उरई में कुल परीक्षार्थी 384 : पहली पाली में 313 उपस्थित, 71 अनुपस्थित; दूसरी पाली में 294 उपस्थित, 90 अनुपस्थित।

डीएवी इंटर कॉलेज उरई में कुल परीक्षार्थी 192: पहली पाली में 138 उपस्थित, 54 अनुपस्थित; दूसरी पाली में 137 उपस्थित, 55 अनुपस्थित।

डीवीसी कॉलेज उरई में कुल परीक्षार्थी 384: पहली पाली में 299 उपस्थित, 85 अनुपस्थित; दूसरी पाली में 298 उपस्थित, 86 अनुपस्थित।

गांधी इंटर कॉलेज उरई में कुल परीक्षार्थी 360: पहली पाली में 275 उपस्थित, 85 अनुपस्थित; दूसरी पाली में 275 उपस्थित, 85 अनुपस्थित।

गांधी महाविद्यालय उरई में कुल परीक्षार्थी 240: पहली पाली में 180 उपस्थित, 60 अनुपस्थित; दूसरी पाली में 175 उपस्थित, 65 अनुपस्थित।

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज उरई में कुल परीक्षार्थी 240: पहली पाली में 185 उपस्थित, 55 अनुपस्थित; दूसरी पाली में 176 उपस्थित, 64 अनुपस्थित।

राजकीय इंटर कॉलेज उरई में कुल परीक्षार्थी 384: पहली पाली में 276 उपस्थित, 108 अनुपस्थित; दूसरी पाली में 293 उपस्थित, 91 अनुपस्थित।

राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई में कुल परीक्षार्थी 192: पहली पाली में 155 उपस्थित, 37 अनुपस्थित; दूसरी पाली में 147 उपस्थित, 45 अनुपस्थित।

छत्रसाल इंटर कॉलेज जालौन में कुल परीक्षार्थी 144: पहली पाली में 105 उपस्थित, 39 अनुपस्थित, दूसरी पाली में 114 उपस्थित 30 अनुपस्थित।

पॉलिटेक्निक कॉलेज उरई में कुल परीक्षार्थी 192: पहली पाली में 155 उपस्थित, 37 अनुपस्थित। दूसरी पाली में 145 उपस्थित, 47 अनुपस्थित।

सनातन धर्म इंटर कॉलेज उरई में कुल परीक्षार्थी 240: पहली पाली में 174 उपस्थित, 66 अनुपस्थित, दूसरी पाली में 182 उपस्थित, 58 अनुपस्थित।

सर्वोदय इंटर कॉलेज उरई में कुल परीक्षार्थी 240: पहली पाली में 190 उपस्थित, 50 अनुपस्थित, दूसरी पाली में 184 उपस्थित, 56 अनुपस्थित।

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!